क्षेत्रीय
26-Sep-2019

खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल सीहोर में कलचुरी समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए इस दौरान उन्येहोने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान द्वारा नगरीय निकाय एक्ट में बदलाव के फैसले का विरोध करने को लेकर उन परनिशाना साधा उन्होने कहा कि अगर पिछले 15 वर्षों बीजेपी की शिवराज सरकार कुछ किसानो वास्तव में कुछ किआ होता तो सबसे ज्यादा आन्दोलन नही होते शिवराज सत्ता जाने की बोखलाहट में अनर्गल बयान बाजी कर रहे है। दअरसल आज मध्य्प्रदेश सरकार


खबरें और भी हैं