मध्य प्रदेश के करीब 100 से ज्यादा विधायक मुंबई जाने वाले हैं यह विधायक 15 जून से लेकर 17 जून तक मुंबई में ही रहेंगे । दरअसल मुंबई में 15 जून से लेकर 17 जून तक राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है । तीन दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन के सलाहकार मंडल के सदस्य गिरीश गौतम में पत्रकार वार्ता करते हुए जानकारी दी उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्मेलन में अलग-अलग राज्यों के विधायक शामिल होंगे । जिसमें राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में विधायक और कर्मचारियों की कौशल क्षमता को बढ़ाने के लिए इस कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है कार्यक्रम में देशभर के राज्यों के करीब 4 हजार से ज्यादा विधायकों को निमंत्रण भेजा गया है वहीं मध्य प्रदेश से करीब 100 से अधिक विधायक इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे । जिन्होंने अभी तक अपना पंजीयन कराया है । मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम में बयान देते हुए कहा कि राजनीति में विचारधारा के अनुसार अलग-अलग मतभेद हो सकते हैं लेकिन मनभेद नहीं ।