क्षेत्रीय
30-Sep-2019

1 सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकने नगर निगम ने कदम तेजी से बढ़ाना शुरू कर दिए है। मैदानी स्तर पर जहां टीम घूम घूम कर लोगों को जागरूक कर रही है वहीं कार्यालय में कर्मचारियों को प्रतिशक्ष दिया जा रहा है। सोमवार को सहायक आयुक्त आरएस बाथम ने स्कूली छात्रों को सिंगल यूज प्लाटिक के दुशपरिणाम से अवगत कराया इधर कार्यालय में अधिनस्तों की बैठक लेते हुए कार्यपालन यंत्री ईश्वर चंदेली ने कर्मचारियों को चलाए जाने वाले अभियान से अवगत कराया उन्होंने बताया कि किस तहर से सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोका जा सकता है। 2 नहीं आया लोड तो इंडेन गैस एजेंसी ने कर दी राशनिंग। जिसे जरूरत हो तो खुद ही शहर के बाहर स्थित गैस गोदाम जाए और लाइन लगाकर सिलेंडर प्राप्त करे । दरअसल इंडियन ऑयल कार्पाेरेशन के रिफाइनरी छिंदवाड़ा की गैस एजेंसी को पिछले दस दिनों से अधिक समय से लोड नहीं भेजे। जिसका खामियाजा शहर के उपभोक्ताओं को भोगना पड़ा। सोमवार की सुबह ९ बजे लोड आया और गोदाम मेंउतरने के पहले ही उपभोक्ताओं की लाइन नागपुर रोड में लग गई। और ३२४ सिलेंडरों का रैक देखते देखते दो घंटे में खाली हो गया। इसमें उपभोक्ताओं को प्रति सिलेंडर करीब होमडिलीवरी एवं खुले पैसे नहीं होने के कारण 24-25 रुपए की चपत लगी तो, पूरे एजेंसी को 7 हजार रुपए से अधिक अतिरिक्त कमाई हो गई । 3 शहर के मध्य में स्थित बालक छात्रावास के रहवासी बच्चों को ऐसा भोजन परोसा जा रहा है। कि सब्जी में सब्जी नहीं और दाल में दाल दिखाई नहीं देती है। और जिन कमरों में उन्हे ठहराया गया है वहां की दीवाले और फर्श तरबतर रहते हैं, जिससे वे रात भर जागते भी हैं। दरअसल, सर्व शिक्षा अभियान के तहत ऐसे गरीब बच्चों के लिए छात्रावास बनाया गया है जिसमें वे गरीबी अथवा अन्य किसी कारण से पढ़ाई छोड़ देते हैं उसमें रहते हुए उन्हे आवास, भोजन एवं पढऩे की व्यवस्था की जाती है। लेकिन खाने की क्वालिटी को लेकर लगातार शिकायतें सुनने में आ रही थी। ईएमएस की टीम ने जब मौके पर ही पहुंचकर देखा तो हकीकत सामने आ गई। 4 पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्राम पंचायत विकास योजना के अंतर्गत जन योजना अभियान के तहत सबकी योजना सबका विकास की थीम पर जनपद पंचायत के सभा कक्ष में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आधा सैकड़ा से अधिक कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सचिव, रोजगार सहायक, आशा, स्वेच्छावादी एवं आगंनवाड़ी कार्यकर्ता शामिल हुए। इस संबंध में जनपद पंचायत सीएल मरावी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम रोजगारोन्मुखी है जिसमें क्रमबद्ध चरण से सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसके बाद वे बेरोजगारों को ऋण की सहायता दिलवाकर स्वयं के रोजगार के लिए प्रयास करेंगे।


खबरें और भी हैं