क्षेत्रीय
11-May-2023

जबलपुर जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में सेठ गोविंद दास जिला अस्पताल में साढ़े 4 लाख की आबादी पर एक डॉक्टर तैनात है जिला अस्पताल में 34 डॉक्टरों के पद स्वीकृत है जिसमें से महज 4 ही डॉक्टर अपने पद पर तैनात है बाकी के पद खाली पड़े हुए हैं। इस हिसाब से जबलपुर की करीब 18 लाख की आबादी के हिसाब से देखा जाए तो साढ़े चार लाख की आबादी पर एक डॉक्टर मिल पा रहा है। जिला अस्पताल में डाक्टरों की कमी के कारण सिविल सर्जन डॉ मनीष मिश्रा ने शासन को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने जिला अस्पताल में खाली पड़े पदों को भरने की मांग की है। हितकारिणी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और हितकारिणी इंजीनियरिंग कॉलेज अलुमिनाई एसोसियेशन के तत्वावधान में बेस्ट प्रोजेक्ट अवार्ड का वितरण बुधवार 11 मई को दोपहर 12 बजे से सेमिनार हॉल में आयोजित किया गया है। विभिन्न विभागों के छात्रों ने पोर्टेबल रोटी मेकर कामप्रेश एयर प्रेशर फॉर फोर व्हीलर सोलर इलेक्ट्रिक व्हीकल वेस्ट मटेरियल प्रोजेक्ट माल्टीपरपस कॉम्पेक्ट फार्मिंग मशीन जैसे मॉडल्स का प्रदर्शन किया। मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि हितकारिणी इंजीनियरिंग कॉलेज के शासी निकाय अध्यक्ष प्रो योगेश चन्द्र उपरीत शासी निकाय सदस्य नमन अग्रवाल थे। इस अवसर पर प्राचार्य डा रिंकू कथूरिया वित्तनियंत्रक एवम कुल सचिव सतीश रांका दिनेश सिंह ठाकुर सहित विभिन्न विभागो के विभाग अध्यक्ष और भावी इंजीनियर उपस्थित थे। जबलपुर में हाईकोर्ट के आदेश के बाद वाहन चालकों पर सख्ती बरती जा रही थी वहीं अब यह सख्ती पुलिसकर्मियों पर भी बरती जा रही है जिसको लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीप कुमार शेण्डे ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर ही यातायात पुलिसकर्मियों को तैनात किया और वह पुलिसकर्मी जो बगैर हेलमेट के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रवेश कर रहे थे उनका चालान किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार शेण्डे का साफ कहना है कि यातायात के नियमों का पालन कराना जहां पुलिस कर्मियों की जिम्मेदारी है वही स्वयं भी इसका पालन उन्हें करना चाहिए द केरल स्टोरी सत्य घटना पर आधारित फिल्म पूरे देश मे चर्चा का विषय बनी हुई है जहाँ इस फ़िल्म को लेकर राजनीति भी देखने मिल रही है वही भाजपा इस फ़िल्म के ज़रिए केरल में हिंदू लड़कियों पर हुए अत्याचार को लेकर इस फ़िल्म को महिलाओ और छात्राओं को फ़िल्म फ्री दिखवा रही हैइसी कड़ी में आज युवा मोर्चा के जिला ग्रामीण अध्यक्ष राजमणि सिंह बघेल के नेतृव में कॉलेज छात्राओं और महिलाओ को द केरल स्टोरी मूवी समदड़िया मॉल में दिखाई गईवही इस फ़िल्म को देखकर जहाँ महिलाए मार्मिक होती हुई दिखाई दी माढोताल पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी कर रहे एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस को साढे तीन सौ पाव अवैध देसी शराब मिली। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है इसके साथ ही पुलिस जांच में जुटी हुई है कि वह इतनी भारी मात्रा में अवैध शराब कहां से लेकर आ रहा था और इसे कहां खपाने की तैयारी की जा रही थी जबलपुर से हरिद्वार की ओर जाने वाली ट्रेन को कोरोना काल के दौरान बंद कर दिया गया था जिसके कारण यात्रियों को अब असुविधाओं का सामना करना पड़ता है इसी विषय को लेकर आज मध्य भारत मोर्चा के सौरव यादव और सदस्यों ने डीआरएम कार्यालय पहुंचकर महाप्रबंधक से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपकर उन्हें बताया कि जबलपुर से हरिद्वार मार्ग पर हजारों की संख्या में यात्री यात्रा करते हैं। पूर्व में जबलपुर से हरिद्वार की ओर सीधी ट्रेन थी लेकिन कोरोनाकाल के दौरान इसे बंद कर दिया गया था और आज तक शुरू नहीं किया गया। शक्कर की बोरियों से लदा ट्रक बरगी थाना अंतर्गत स्थित रमनपुर की घाटी के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसके चलते चालक की मौके पर ही मौत हो गई घटना की सूचना मिलने पर बरगी पुलिस मौके पर पहुंची और चालक के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया.


खबरें और भी हैं