मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नर्मदा मैया के उत्थान के लिए हजारों करोड़ो रुपए खर्च किये गए हो लेकिन इसके उलट सीएम के अपने गृह ग्राम जैत में ही नर्मदा नदी को दूषित और गंदी होने से नहीं बचा पा रहे है। आज भी उनके ग्राम जैत का गंदा पानी नर्मदा जी में ही मिल रहा है। गांव के आम रास्ते के दोनो साइड नाली बनी हुईं और उन नालियों में ग्राम वासियों बाथरूमटॉयलेट के मुंह खुले हुए है।गंदा पानी नालियों के माध्यम से घाट पर आ रहा है और बही से इस गंदे पानी को अंडर ग्राउंड पाइप के माध्यम से घाट के थोड़ा सा गांव के आगे जाकर एक छोटे नाले के माध्यम से सीधा नर्मदा जी में मिला दिया गया है। अब जब मुख्यमंत्री नर्मदा नदी की स्थिति अपने ही गांव में नहीं सुधार पाए तो पूरे प्रदेश में नर्मदा नदी का क्या हाल होगा यह सोचनीय विषय है। #sehorenews #narmadamaa #mpnews #shivrajsinghchouhan #नर्मदा_नदी