मनोरंजन
07-Feb-2022

शाहरुख और पूजा की तस्वीर वायरल लता मंगेशकर के निधन से न सिर्फ बॉलीवुड सितारे, बल्कि पूरा देश दुखी है. रविवार शाम राजकीय सम्मान के साथ लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार मुंबई के शिवाजी पार्क में किया गया. इस दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh khan) अपनी मैनेजर पूजा ददलानी (Pooja dadlani) के साथ पहुंचे. शाहरुख और पूजा ने एक साथ दो तरीकों से कैसे लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि इसकी एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में शाहरुख खान दोनों हाथों को फैलाए इस्लामिक रीति-रिवाजों से लता मंगेशकर के लिए दुआ पढ़ते हुए नजर आए है. वहीं पूजा ददलानी हाथ जोड़कर नमन करती दिख रही हैं. एक्ट्रेस किशोरी शहाणे का हुआ एक्सीडेंट टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की एक्ट्रेस किशोरी शहाणे का मुंबई में कार एक्सीडेंट हो गया है। सामने आई तस्वीर में कार का एक भाग पूरी तरह से डैमेज दिखाई दे रहा है। किशोरी ने अपने सोशल मीडिया पर एक्सीडेंट की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए बताया है कि इस दुर्घटना में उनकी कार को भारी नुकसान हो गया है, लेकिन परिवार के सदस्यों की जान बच गईं है। मिर्जा ने बेटे के साथ शेयर कीं तस्वीरें एक्ट्रेस दीया मिर्जा भले ही फिल्मी पर्दे पर दिखाई न दे रही हो, लेकिन वह अपनी पर्सनल लाइफ की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। दीया मिर्जा जब से मां बनी हैं, वह अपने बेटे अव्यान संग ज्यादा से ज्यादा क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। उन्होंने अपने बेटे के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस बगीचे में बेटे के साथ समय बिताती नजर आ रही हैं। इसी के साथ उन्होंने अपने बेटे का एक क्यूट वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो पर फैंस से लेकर सेलेब्स भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं।


खबरें और भी हैं