क्षेत्रीय
एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए श्री संजय झा ने कहा कि भारत की विकास दर पिछले 11 वर्षों में अपने निचले स्तर पर है, इनवेस्टमेंट पिछले 17 सालों के, मैन्युफेक्चरिंग पिछले 15 सालों के, प्रायवेट डिमांड पिछले 7 सालों के और कृषि विकास पिछले 4 सालांे के अपने न्यूनतम स्तर पर है। आजाद भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि देश की जीडीपी में लगातार सात तिमाही से गिरावट दर्ज की गई हो।