व्यापार
22-Jul-2020

अच्छी पैदावार के बावजूद मंडियों में कारोबार आधा. पांच राज्यों की 9 बड़ी मंडियों का सर्वेक्षण करने से पता चला है कि देश में अच्छी पैदावार के बावजूद जून माह में कई मंडियों में कारोबार आधा रहा है. इस मामले में गुजरात अपवाद है जहां मंडियों में काम पिछले साल की तुलना में 2 गुना बढ़ा है. मंडियों में मांग कम रहने का कारण होटल, रेस्तरां और ढाबे का पूरी तरह नहीं खुल पाना, रेलवे का बंद रहना और शादियों में 50 लोगों को ही शामिल होने की इजाजत होना है. केंद्र सरकार की ओर से 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने से रिटेल बाजार में भी मांग घटी है. दूसरे राहत पैकेज से महंगाई बढ़ेगी. डच मल्टीनेशनल बैंक रोबोबैंक की रिपोर्ट में बताया गया है कि यदि भारतीय रिजर्व बैंक को दूसरा राहत पैकेज देना पड़ा तो महंगाई की दर 12ः तक पहुंच जाएगी. बैंक ने यह भी कहा कि 2021 में डॉलर के मुकाबले रुपया 2020 के स्तर से 16ः तक कमजोर हो सकता है. बैंक ने चेताया है कि भारत को 1980 के दशक की गलतियों को दोहराने से बचना चाहिए. उस वक्त रिजर्व बैंक ने सरकारी कर्ज का मुद्रीकरण कर दिया था. पन्ना में मिला 70 लाख का हीरा. मध्यप्रदेश के पन्ना की रानीपुर स्थित हीरा खदान में मजदूरों को 10.69 कैरेट का जैम क्वालिटी का हीरा मिला है जिसकी बाजार में कीमत 60 से 70 लाख रुपए हो सकती है. इस खदान का पट्टा 1 माह पूर्व जारी हुआ था. इस हीरे को आगामी नीलामी में बिक्री के लिए रखा जाएगा. अमेरिकी टेक कंपनियों में पैसा लगा रहे हैं भारतीय. कोरोना संकट के कारण दुनिया भर के निवेशक अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी के स्टॉक में पैसा लगा रहे हैं. इनमें सबसे आगे भारतीय हैं. मिलेनियम, नेटफ्लिक्स, गूगल जैसी कंपनियों को टाटा - रिलायंस से बेहतर विकल्प मानते हुए यह निवेश किया जा रहा है. भारतीय अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज की 30 कंपनियों के उपभोक्ता हैं जिनकी इंडेक्स में 70ः से ज्यादा हिस्सेदारी है. इसलिए भारतीय इन कंपनियों में रुचि ले रहे हैं. चांदी का भाव 57000 के पार. एमसीएक्स में मंगलवार को चांदी का भाव 57000 रुपए प्रति किलो को पार कर गया. चांदी का सितंबर वायदा भी 3449 रुपए बढ़ाकर 57,454 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गया. बीते पौने 7 साल में यह इसकी सबसे अधिक कीमत है. इससे पहले सितंबर 2013 में चांदी इस स्तर पर थी. मंगलवार को वायदा बाजार में सोने की मांग बढ़ने के कारण सटोरियों ने सोने की ज्यादा खरीदारी की, जिसके चलते सोने का भाव भी 159 रुपए बढ़कर 49,186 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसी तरह, वायदा कारोबार में चांदी भी ज्यादा डिमांड के चलते 1,295 रुपए बढ़कर 55,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. भारत में आयात रोका, नेपाल में पाम ऑइल उत्पादन बंदं भारत की ओर से रिफाइंड पाम ऑयल के आयात पर रोक लगाने से नेपाल की खाद्य तेल रिफाइनरीज पर संकट आ गया है. भंडार भरने के कारण रिफाइनरीज में काम बंद हो गया है. भारत, नेपाल के रिफाइंड पाम ऑयल का सबसे बड़ा खरीदार है. डिफाल्टरों को लोन देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जवाब मांगा सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी बैंकों पर कार्रवाई की मांग वाली याचिका पर वित्त मंत्रालय को नोटिस जारी किया है. सौरभ जैन द्वारा दाखिल याचिका में सरकारी बैंकों पर बडे़ कर्ज नहीं चुकाने वाली कंपनियों के निदेशकों और प्रवर्तकों की व्यक्तिगत गारंटी को तलब नहीं करने के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की गई है. उधर दिल्ली उच्च न्यायालय ने घोटाले में फंसे पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के जमाकर्ताओं को पांच लाख रुपये तक निकालने की इजाजत देने का अनुरोध करने वाली एक याचिका पर केंद्र सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से जवाब मांगा है. एक्सिस बैंक के मुनाफे में गिरावट. निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंक एक्सिस बैंक के मुनाफे में 18.82 प्रतिशत की गिरावट आई है. एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही में इसका लाभ 1,370 करोड़ रुपए था। उसकी तुलना में यह चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1,112.17 करोड़ रुपए रह गया है. उधर एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के मुनाफे में 5.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. किसान क्रेडिट कार्ड का कर्ज वापस नहीं करने पर अधिक ब्याज. किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को बैंक से लिए गए कृषि कर्ज को 31 अगस्त तक वापस करना होगा. अगर किसान क्रेडिट कार्ड धारकों ने 31 अगस्त तक पैसे नहीं लौटाए तो उन्हें 4 की जगह 7 फीसदी ब्याज देना पड़ेगा. कर्ज वापस करने के लिए सरकार ने 31 अगस्त तक ही पैसा जमा करने की मोहलत दी है. सब्जियों के खुदरा दाम बेतहाशा बढ़े. पहले लॉकडाउन, फिर बारिश और बाढ़ के चलते देशभर में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. देशभर की सब्जी मार्केट में इस समय सब्जियों की कीमतें तीन गुनी ज्यादा महंगी मिल रही हैं. सब्जियां महंगी होने की वजह से लोगों की रसोई का जायका बिगड़ गया है हालांकि, मंडी की बात की जाए तो यहां सब्जी की कीमतों में इजाफा नहीं देखा गया है. राहुल बजाज चेयरमैन का पद छोड़ेंगे बजाज फाइनेंस के चेयरमैन राहुल बजाज 31 जुलाई 2020 को अपने पद से हट जाएंगे. वे कंपनी के नॉन एक्जीक्यूटिव नॉन इंडिपेंडेंट डायरेक्टर बने रहेंगे. राहुल की जगह उनके बेटे संजीव बजाज चेयरमैन का पद संभालेंगे. इस खबर के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर 3.5ः तक गिर गए हैं. बेजोस ने 1 दिन में कमाए 97 हजार करोड़. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति अमेजन के जेफ बेजोस की संपत्ति 1 दिन में 97,500 करोड़ रुपए बढ़ गई है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक ऑनलाइन शॉपिंग में अचानक बढ़ोतरी के कारण मंगलवार को बेजोस की संपत्ति 14.17 लाख करोड़ हो गई. जबकि सोमवार को यह 13.20 लाख करोड़ रुपए थी. 1 दिन में इतनी संपत्ति बढ़ने का यह एक रिकॉर्ड है.


खबरें और भी हैं