अंतर्राष्ट्रीय
15-Sep-2020

1 पश्चिमी अमेरिका के जंगलों में लगी आग ने काफी नुकसान पहुंचाया है। इसके लिए जलवायु परिवर्तन यानी क्लाइमेट चेंज भी एक कारण बताया जा रहा है। लेकिन, राष्ट्रपति पद को दो उम्मीदवार इस मसले पर बयानबाजी में उलझ गए हैं। डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को जलवायु में आग लगाने वाले शख्स करार दिया। वहीं, ट्रम्प ने कहा- जंगलों में आग क्यों लगी? मुझे नहीं लगता इसका जवाब साइंस भी दे पाएगा। 2 पाकिस्तान के लाहौर में पिछले हफ्ते हुए गैंगरेप पर जनता का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। इस मामले में तीन आरोपी हैं। सिर्फ एक की गिरफ्तारी हो सकी है। दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि दुष्कर्मियों को चैराहे पर फांसी दी जानी चाहिए, या उन्हें ऑपरेशन के लिए नपुंसक बना देना चाहिए। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पीड़ित महिला पाकिस्तानी मूल की फ्रेंच सिटीजन है। घटना के वक्त कार में उसके साथ दो बच्चे भी थे। इस्लामाबाद, लाहौर और कराची समेत पाकिस्तान के कई शहरों में घटना के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। 3 पाकिस्तान में 6 महीने बाद स्कूल खुल गए। प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा- बच्चों की हिफाजत सामूहिक जिम्मेदारी है। स्कूल खोलने के लिए सख्त नियम तय किए गए हैं। इनका पालन न करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पहले चरण में 9वीं और 10वीं तक के स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज खोले जाएंगे। प्राइमरी और सेकंडरी स्कूल महीने के आखिर तक शुरू किए जा सकते हैं। देश में सभी शिक्षण संस्थान 15 मार्च से बंद थे। 4 संयुक्त राष्ट्र यानी यूएन में भारत को एक बड़ी कामयाबी मिली। भारत को कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वुमन (सीएसडब्लू) का सदस्य चुन लिया गया है। यह कमेटी यूएन की ही इकोनॉमिक एंड सोशल काउंसिल (ईसीओएसओसी) का हिस्सा है। भारत का कार्यकाल 2021 से 2025 तक रहेगा। कमेटी में चुनाव के लिए 54 मेंबर्स ने वोटिंग की। भारत को सबसे ज्यादा वोट मिले। चीन को कुल वोटों के आधे भी नहीं मिल सके। 5 ग्रीनलैंड में स्थित बर्फ के पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा उत्तरी-पूर्वी आर्कटिक में टूट गया है। वैज्ञानिकों का मानना है कि यह तेजी से हो रहे जलवायु परिवर्तन का साक्ष्य है। नैशनल जिओलॉजिकल सर्वे ऑफ डेनमार्क एंड ग्रीनलैंड ने सोमवार को बताया कि हिमनद का जो हिस्सा टूटा है वह 110 वर्ग किलोमीटर बड़ा है। यह एक बड़े पहाड़ से टूटा है जो करीब 80 किलोमीटर लंबा और 20 किलोमीटर चैड़ा है। हिमनद उत्तरी-पूर्वी ग्रीनलैंड आइस स्ट्रीम के अंत में है, जहां से वह जमीन से समुद्र में प्रवेश करेगा। 6 कोरोना वायरस से जूझ रहे संयुक्‍त अरब अमीरात को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यूएई के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने घोषणा की है कि कोरोना वैक्‍सीन इंसानों पर ट्रायल में सफल रही है और अब इसके स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों पर श्आपातकालीन इस्‍तेमालश् को मंजूरी दे दी गई है। एक मंत्री ने कहा कि यह वैक्‍सीन अग्रिम मोर्चे पर कोरोना से जंग लड़ रहे स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों के लिए उपलब्‍ध होगी। 7 ईरान के दक्षिण अफ्रीका में अमेरिका की राजदूत की हत्‍या के साजिश रचने की खबरों के बीच अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने तेहरान को बड़ी धमकी दी है। उन्‍होंने कहा कि अगर ईरान ने कासिम सुलेमानी की हत्‍या का बदला लेने के लिए अमेरिका या अमेरिकी लोगों पर कोई हमला किया तो वह किसी भी ईरानी हमले का 1000 गुना ज्‍यादा विनाशक हमले से जवाब देंगे। 8 पाकिस्तान ने पिछले महीने राजस्थान के जोधपुर जिले में 11 हिंदू प्रवासियों की मौत पर अपनी चिंता प्रकट करने के लिए सोमवार को यहां भारत के प्रभारी उच्चायुक्त को तलब किया। जोधपुर जिले के लोडता गांव में नौ अगस्त को एक खेत में पाकिस्तानी हिंदू प्रवासियों के एक परिवार के 11 सदस्य मृत पाये गये थे। स्थानीय पुलिस के अनुसार इस परिवार के जीवित एक सदस्य ने दावा किया कि उसे नहीं पता कि उनकी मौत कैसे हुई। यह परिवार 2015 में दीर्घकालिक वीजा पर पाकिस्तान के सिंध प्रांत से भारत पहुंचा था। 9 बेलारुस में राष्ट्रपति के खिलाफ हो रहे विरोध-प्रदर्शनों के संदर्भ में पोप फ्रांसिस ने राजनीतिक नेताओं से प्रदर्शनकारियों की मांग सुनकर सामाजिक और राजनीतिक बदलाव करने का आग्रह किया। हालांकि, पोप ने प्रार्थना सभा में बेलारुस या किसी अन्य देश का नाम नहीं लिया लेकिन उनकी तरफ से यह टिप्पणी वेटिकन के विदेश मंत्री आर्चबिशप पॉल गैलाघर के बेलारुस जाकर चर्च और नागरिक अधिकारियों से मिलने के बाद आयी। फ्रांसिस ने कहा, “मैं प्रदर्शनकारियों से आग्रह करता हूं कि वे आक्रामकता और हिंसा का सहारा लिए बिना शांतिपूर्वक अपनी मांगों को रखें।


खबरें और भी हैं