क्षेत्रीय
16-Jul-2020

1 जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर स्थित मंडला-जबलपुर की सरहद पर स्थित मनेरी में बुधवार को पारिवारिक विवाद पर मौत का तांडव मच गया। सोनी परिवार में चल रही पुरानी रंजिश पर दो लोगों ने 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के लिए सिर पर खून सवार लिए दो आरोपियों ने ताबड़तोड़ तलवार से हमला करते हुए दो मासूम बच्चों को भी नहीं बख्शा।.बताया जाता है किमनेरी में दोपहर को हुए इस खूनी तांडव में क्षेत्र के लोगों ने जब आरोपियों को वारदात कर भागते देखा तो उन्होंने दोनों आरोपियों को दबोच लिया, जिसमें से एक आरोपी को आक्रोशित लोगों ने एक आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जबलपुर के मेडिकल अस्पताल पहुंचाया है, पुलिस द्वारा आरोपियों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. 2 कलेक्टर भरत यादव ने गुरुवार सुबह शैल्बी हॉस्पिटल का अवलोकन किया और कोरोना मरीजों के उपचार के लिहाज से यहाँ उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया । नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ जीतेंद्र जामदार, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रत्नेश कुररिया भी इस मौके पर कलेक्टर के साथ मौजूद थे ।जबलपुर गुरुवार को सुबह मिली जाँच रिपोर्ट्स में कोरोना के दस नये पॉजिटिव प्रकरण सामने आये हैं । 3 शिवराज मंत्रिमंडल पर नजर रखने कांग्रेस शैडो कैबिनेट बनाने जा रही है,कांग्रेस के इस फैसले के बाद भाजपा भी कांग्रेस पर हमलावर होने लगी है,भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने शैडो कैबिनेट बनाने को हास्यास्पद बात बताते हुए कहा कि, अगर कमलनाथ की शैडो केबिनेट सरकार में रहते हुए कैबिनेट मंत्रियों पर नजर रखती, तो शायद उनकी सरकार गिरने की नौबत नहीं आती। बाइट :-- राकेश सिंह -- पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा 4 पेट्रोलियम पदार्थों में मूल्य वृद्धि को लेकर युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया और सांसद राकेश सिंह के निवास का घेराव करने के लिए बैलगाड़ी पर सवार होकर कांग्रेसी निकले जिन्हे पुलिस ने इलाहाबाद बैंक चौराहे पर रोक दिया इस बीच पुलिस ने बीस से अधिक प्रदर्शनकारियो को गिरफ्तार कर लिया। 5 कृषि उपज मंडी जबलपुर में मॉडल एक्ट के विरोध में अधिकारियों और कर्मचारियों ने पूरी तरह से मंडियों का कामकाज बंद रखा। जिले की सभी मंडियों के अधिकारी और कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रदर्शन किया कृषि उपज मंडी के कर्मचारियों को वेतन भत्तों का भी लाभ नहीं दिया जा रहा है। जिसके विरोध में जबलपुर सिहोरा शहपुरा कटंगी पाटन मझोली कृषि उपज मंडी के 100 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। 6


खबरें और भी हैं