क्षेत्रीय
31-Jul-2023

मौरिया मेे कुत्तों के हमले से वन्य प्राणी मादा सांभर की हुई मौत पैसा लेकर नहीं लगाई नौकरी नहीं लौटा राशि पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के सभागार में बैंक सीईओ ने किया शाखावार वन टू वन समीक्षा लामता के ग्राम मौरिया में ग्रामीणों ने मृत अवस्था मे मादा सांभर को देखकर ग्राम वन समिति के अध्यक्ष को सूचना दिया गया जिसपर ग्राम वन समिति के अध्यक्ष ने मृत मादा सांभर को देखकर वन विभाग के बीट गार्ड एवं सहायक परिक्षेत्र अधिकारी को सूचना दिया गया जिस पर बीट गार्ड गजेंद्र बिसेन एवं सहायक परिक्षेत्र अधिकारी बरैय्या घटना स्थल पहुँचकर ग्रामीणों से पूछताछ कर स्थल पंचनामा तैयार किया एग्राम वन समिति मौरिया के सदस्यों की मदद से मादा सांभर की बॉडी का पोस्टमार्डम कराकर अंतिम संस्कार किया गया । इन दिनों नौकरी लगाने के नाम पर राशि लेकर अमानत में खयानत करने व नौकरी नही लगाकर राशि वापस नहीं करने के मामले आये दिन सामने आते है। ऐसा ही एक मामला ग्राम उमरिया थाना रूपझर परसवाड़ा का सामने आया है। सोमवार को पीडि़ता सोमबती बाई टेकाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच एसपी से शिकायत कि पुत्री की नौकरी लगाने की बात कर दिनेश सलामे ने ५५ हजार रूपये लिये। लेकिन अब तक नौकरी नहीं लगाई। जब दिनेश से राशि वापस मांगी गई तो १५ हजार रूपये वापस दिया व बकाया राशि नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि बेटी की नौकरी लगाने दूसरे से कर्ज लेकर राशि दी थी। पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है दिनेश के खिलाफ कार्यवाही कर मेरे पैसे वापस दिलाया जाए। कोतवाली थाना में पदस्थ एसआई राधेश्याम दांगी पर कालीपुतली चौक स्थित चुल बुल चाय दुकान के संचालक ने चाय काफी के करीब १३९७० रूपये नहीं दिये जाने व धमकाने का आरोप लगाते हुये ३१ जुलाई को इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक को दी। शिकायतकर्ता चंद्रकुमार बसंतानी ने बताया कि करीब १२ से १४ वर्ष से चाय दुकान का संचालन कर रहा हूं। एसआई दांगी द्वारा करीब ८-९ महिनों से दुकान से चाय काफी बनवाकर थाना बुलवाया जाता है व दुकान में भी आकर स्टॉफ के साथ चाय काफी पीता था। जिसके करीब १३९७० का हिसाब हो गया लेकिन अब तक पैसा नहीं दिया गया बालाघाट जिले के पात्र किसानो का फसल बीमा शत प्रतिशत कराए जाने को लेकर कलेक्टर व बैंक प्रशासक डा गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में बैंक सीईओ आर सी पटले ने शाखा प्रबंधकों सुपरवाइजर समिति कर्मचारियों की समीक्षा कर ३१ जुलाई को निर्देश दिए। श्री पटले ने कहा कि समय सीमा के भीतर पात्र किसानो का फसल बीमा अवश्य कराए। ताकि कोई किसान इस योजना से वंचित ना रहे। बैठक में फील्ड अधिकारी राजेश नागपुरे विपणन अधिकारी राकेश असाटी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान सीईओ श्री पटले ने पैक्स कंप्यूटराजेशन एफवीआर की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही बताया कि पैक्स पुर्नगठन के अंतर्गत ३७ प्रस्ताव प्राप्त हुए है यदि और प्रस्ताव हो तो शीघ्र भेजने के निर्देश दिए लामता थाना क्षेत्र में एक युवक ने नाबालिग लडक़ी से दुष्कर्म कर अश्लील विडियों वायरल करने को लेकर ग्रामीणों ने उसे पकडक़र जमकर पिटाई कर दी जानकारी अनुसार नाबालिक पीडि़ता ने थाना में शिकातय दर्ज कराई कि आरोपी युवक के द्वारा घर पहुंचकर विवाद किया है और उसके द्वारा धमकी देकर बलात्कार करने एवं अश्लील विडीओ वायरल करने की धमकी देकर एवं पीडि़ता की चाची के मोबाइल में अश्लील वीडियो भेजने की शिकायत दर्ज कराई जिस आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों द्वारा सोमवार को अनुसूचित जाति का संविदा वर्ग ३ वर्ष २०१९-२० का पात्रता ५० प्रतिशत के स्थान पर ४० प्रतिशत किये जाने की मांग मु यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने पहुंचे शैलेन्द्र मरकाम व लता कुंभरे ने बताया कि मार्च २०२२ में वर्ग ३ में चयन के लिये परीक्षा हुई थी। जिसमें अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिये ५० प्रतिशत अंक लाना था। जिसका परिणाम ३० जून को घोषित हुआ इसके बाद काफी पद रिक्त है। जिससे हम शासन से मांग करते है कि ४० प्रतिशत प्राप्त करने वाले अ यर्थियों का चयन किया जाए। जिससे जिन अ यथियों की आयु निकलते जा रही है उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो।


खबरें और भी हैं