राष्ट्रीय
08-Apr-2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी ले ली। एम्स नई दिल्ली में गुरुवार सुबह उन्होंने कोवैक्सिन की दूसरी डोज लगवाई। पहली डोज उन्होंने 1 मार्च को लगवाई थी। सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए उन्होंने अन्य लोगों से भी वैक्सीन लगवाने की अपील की। लिखा, श्वैक्सीनेशन उन चंद तरीकों में से एक है जिसके जरिए कोरोना को हराया जा सकता है। देशभर में कोरोना से हालात खराब होते जा रहे हैं। बुधवार को देश में रिकॉर्ड 1 लाख 26 हजार 265 लोग संक्रमित पाए गए। पिछले साल महामारी शुरू होने के बाद से अब तक ये पहली बार है जब एक दिन के अंदर इतने लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। इसके पहले 6 अप्रैल को एक दिन के अंदर 1.15 लाख लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। देश में एक तरफ कोरोना के मामलों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, तो दूसरी ओर केंद्र और राज्य सरकारों में वैक्सीनेशन को लेकर जंग तेज हो गई है. महाराष्ट्र..आंध्र प्रदेश समेत अन्य कुछ राज्यों ने वैक्सीन की कमी की बात कही, तो अब केंद्र सरकार की ओर से कुछ राज्यों को वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार को लेकर चिट्ठी लिख दी गई है. केंद्र ने पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र को चिट्ठी लिख राष्ट्रीय औसत से भी पीछे चलने बात कही है. हजारों लाखों की भीड़ के बीच नेता बिना मास्क लगाए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उधर, मास्क न लगाने पर आम आदमी से अब तक अलग-अलग राज्यों में करोड़ों रुपए बतौर जुर्माना वसूले जा चुके हैं। दिल्ली हाई कोर्ट में इस संबंध में दी गई एक याचिका को लेकर आज सुनवाई होनी है। कोरोना वायरस के महासंकट के बीच अब वैक्सीनेशन को रफ्तार दी जा रही है. धीरे-धीरे अलग-अलग श्रेणी के लिए वैक्सीनेशन को खोला जा रहा है. इसमें सबसे बड़ा फैसला केंद्र सरकार ने बीते दिन लिया, जहां सभी वर्कप्लेस पर वैक्सीन लगाने को मंजूरी दे दी गई है.यानी अब सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के अलावा दफ्तरों में भी वैक्सीन लग सकेगी. श्रीलंका ने इस्लामिक स्टेट आईएस आईएस और अलकायदा समेत 11 इस्लामिक कट्टरपंथी संगठनों पर पाबंदी लगाने का निर्णय किया है। बुधवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की गई। यूरोपीय दवा नियामक यूरोपियन मेडिसिन्स एजेंसी (म्ड।) ने दावा किया है कि उन्होंने एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले कुछ लोगों में ब्ल्ड क्लॉटिंग (खून का थक्का जमने) के बीच संभावित लिंक की तलाश कर ली है। हालांकि, एजेंसी ने यह भी कहा है कि जोखिमों की तुलना में इस टीके के अब भी फायदे अधिक हैं। शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन बाजार में बढ़त है। सेंसेक्स 363 पॉइंट चढ़कर 50,025 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में 30 में 25 शेयरों में बढ़त है। सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म राधे द मोस्ट वांटेड भाई को लेकर जबरदस्त बज है. कोरोना काल में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्म को देखने के लिए दर्शकों का उत्साह अलग ही लेवल पर है. लेकिन बुधवार से ऐसी खबरें आ रही हैं कि राधे को पोस्टपोन किया जा सकता है. फिल्म को शायद बढ़ते कोरोना मामलों की वजह से फिल्म को शायद बढ़ते कोरोना मामलों की वजह से अभी रिलीज ना किया जाए.


खबरें और भी हैं