क्षेत्रीय
09-Sep-2019

रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी विधानसभा के रेहटी तहसील के दौरे पर पहुचे जहां उन्होंने रेहटी के सेमरी,बांया ,बोरधी में जन पंचायत कार्यक्रम को संबोधित किया । और कमलनाथ सरकार को जम कर घेरा ओर जो बयान बाजी उनके मंत्री कर रहे खुद चोर है। नाकामियां गिनाई कहा कि मेरे शासन में जो शिक्षा, स्वास्थ्य और जो गरीबो की योजनाओं को इस सरकार ने बंद कर दिया और साथ मे किसानों के प्रति जो यह सरकार लापरवाही कर रही ना तो फसल कीकीमत दे रही हैं ओर ना ही 2 लाख कर्ज माफी भी नही दे रही है जिसके लिये हम संघर्ष करंगे ओर प्रदेश ब्यापि धरना प्रदर्शन करेंगे और सभी जिला में एक बड़ा प्रोग्राम होगा इस लिये सभी किसान गरीब बहने छात्र इस धरने में टेक्टर से पहुचे।


खबरें और भी हैं