क्षेत्रीय
अखिल भारतीय बलाई समाज दुर्गा माता मंदिर सीवन नदी चौराहे पर मंदिर समिति एवं अखिल भारतीय बलाई महासभा द्वारा नव निर्वाचित जिलापंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजिनियिर का स्वागत बड़े ही धूमधाम से सभी स्वजातीय बन्धुओं ने किया। जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजिनियर ने सभी को संबोधित करते हुए हुए कहा कि समाज को एकता में जोडऩे के लिये और ग्रामीण आंचलों में मजदूर किसान बैरोजगारों के उत्थान के लिए हमेश तत्पर रहूँगा। साथ ही उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा की समाज की बैठक हमेशा माह में 6 बार रखकर समाज जनों से रुबरु मिलता रहुंगा। कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का आभार व्यक्त अखिल भारतीय बलाई महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमनारायण परमार ने किया।