1. गृह मंत्री अमित शाह आएंगे छिंदवाड़ा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आगामी 19 मार्च का दौरा लगभग तय माना जा रहा है। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला कोर कमेटी के नेता अचानक भोपाल पहुंचे। यहंा मुख्यमंत्री प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों ने अमित शाह के दौरे को लेकर नेताओं से विस्तृत चर्चा की। बताया जाता है कि सोमवार को भोपाल पहुंचने के निर्देश नेताओं को मिल गए थे। सुबह साढ़े दस बजे जिले के आला नेताओं और पदाधिकारियों से केंद्रीय मंत्री के दौरे को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। छिदंवाड़ा प्रवास पर उनके ग्रामीण क्षेत्र में दौरे अन्य कार्यक्रमों और उनके साथ शामिल होने वाले नेताओं पर भी चर्चा की गई। भोपाल गए नेताओं में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहूपूर्व विधायक चौधरी चंद्रभानसिंह नाना मोहोड़ पं रमेश दुबे ताराचंद बावरिया शेषराव यादवनरेश दिवाकर विजय झांझरी विजय पांडेयअजय चौरे संतोष जैन राजू परमार कांता ठाकुर टीकाराम चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे। 2. फिल्म अभिनेत्री पूनम झंवर पहुंची छिंदवाड़ा बालीवुड एक्ट्रेस पूनम झंवर आज छिंदवाड़ा पहुंची जहां पर उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की उनका कहना था कि फिल्म इंडस्ट्रीज में महिलाओं के शोषण के लिए सिर्फ पुरुष ही जिम्मेदार नहीं है। इंडस्ट्री का हर आदमी खराब नहीं हैं। मी-टू के जरिए कुछ समय पहले जो कुछ भी चला वो पब्लिसिटी स्टंट के अलावा कुछ नहीं था और कुछ लोगों को व्यक्तिगत रूप से टागरेट करने के लिए किया गया। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया शोषण होता है लेकिन बड़े डायरेक्टर प्रोड्यूसर ऐसा नहीं करते। मंगलवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने ओटीटी को नए और मंझे कलाकारों के लिए अच्छा मंच बताया लेकिन उन्होंने कहा कि इसमें जो अश्लीलता परोसी जा रही है वह बंद होना चाहिए। उनका मानना है कि काम और पैसे के लिए नए लड़के लड़कियां इस प्लेटफार्म से जुड़ रहे है लेकिन उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि पूरा देश उन्हें देख रहा है और उनकी इमेज क्या बन रही है। 3. विवाद में घोंटा पत्नी का गला चांद थाना अंतर्गत ग्राम खाती पिपरिया में पति-पत्नी के बीच हुए घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले में चांद पुलिस ने बताया कि खाती पिपरिया निवासी केवटराम पिता हरचंद कहार (३३) का उसकी पत्नी बीना कहार से आए दिन घरेलू बातों का लेकर विवाद होता रहता था जिसमें पति केवटराम अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता रहता था। पिछले दिनों भी घरेलू बातों को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ जिसमें पति केवटराम ने उसके साथ मारपीट करते हुए गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया था यहां से उसे जेल भेज दिया गया है। 4. चाकू मारकर हत्या का प्रयास कुंडीपुरा थाना अंतर्गत लेबर चौक सब्जी की दुकान के पास दो युवकों के बीच विवाद हो गया जिसमें एक युवक ने दूसरे पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला पंजीबद्ध कर लिया है। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि पातालेश्वर निवासी सलमान पिता हसन अली का रेलवे क्वार्टर निवासी बॉबी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसमें बॉबी ने सलमान पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। 5. पुलिस ने किया फ्लैग मार्च त्योहारी सीजन को लेकर शहर में चाक-चौबंद व्यवस्था बनाने के उद्देश्य से एसपी विनायक वर्मा के निर्देशन में छिंदवाड़ा पुलिस टीम के द्वारा सोमवार को शहर में देर रात फ्लैग मार्च किया गया। इस फ्लैग मार्च में सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। 6. हरामखाऊ पत्रिका का विमोचन होली के अवसर पर सोमवार को दशहरा मैदान में आयोजित हुए हरामखाऊ सम्मेलन और अपमान समारोह में कलाकारों की हास्य रचनाओं पर श्रोताओं ने जमकर ठहाके लगाए। सुप्रसिद्ध कवि सुदीप भोला ने पैरोडी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। उनकी रचनाएं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एवं नमो नमो के नारे बहुत सराह गए । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे महापौर विक्रम अहके सहित अन्य लोग मौजूद थे। इस दौरान हरामखाऊ पत्रिका का भी विमोचन हुआ। 7. कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रति मंगलवार की तरह इस मंगलवार भी जनसुनवाई की गई। जिसमें कलेक्टर शीतला पटले के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण के द्वारा शहरी और ग्रामीण अंचल से आए आवेदकों की समस्याएं सुनी गई। इस दौरान अन्य विभाग प्रमुख अधिकारी भी जनसुनवाई में मौजूद थे। 8. विभिन्न मांगों को लेकर पटवारियों ने दिया ज्ञापन भू स्वामित्व योजना के मानदेय भुगतान गोपनीय चरित्रावली और विभिन्न संगणना के मानदेय बकाया का भुगतान करने सहित अन्य मांगों को लेकर मध्य प्रदेश पटवारी संघ के द्वारा जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर पटवारी संघ के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे। 9. जैन समाज कर रहा अष्टान्हिका पर्व की आराधना फाल्गुन शुक्ल अष्टान्हिका से सकल जैन समाज अष्टान्हिका महापर्व की आराधना कर रहा है। इस अवसर पर श्री आदिनाथ जिनालय में सकल समाज ने श्री सिद्धचक्र महामण्डल विधान कर स्वाध्याय भवन में मंगलायतन अलीगढ़ से पधारे पण्डित अशोक कुमार लुहाड़िया के मंगल प्रवचनों का लाभ लिया। नौ दिनों से चल रहे श्री सिद्धचक्र महामण्डल विधान की पूर्णता बुधवार 8 मार्च को होगी।