क्षेत्रीय
01-Jul-2023

MP में 2018 के चुनाव से पहले CM शिवराज द्वारा शुरू की गई भावांतर योजना पर पूर्व सीएम शिवराज ने सवाल उठाया है। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज कहते थे कि कमलनाथ ने भावांतर योजना बंद कर दी अब तो वे सत्ता में है शिवराज सोयाबीन और मक्के का 500 रुपये कुंटल का भावांतर दे।


खबरें और भी हैं