1. भारतीय सेना के लिए हथियार बनाने वाली जीसीएफ की सुरक्षा करने वाली निजी कंपनी के पर सुरक्षा गार्ड भर्ती मे भ्रष्टाचार का आरोप पूर्वसैनिक सुरक्षा परिषद् के द्वारा लगाए गया। उनका आरोप है कि सुरक्षा गार्ड भर्ती मे रिश्वत मांगी जा रही है । इस आरोप किे साथ परिषद के सदस्यों ने एस पी आफिस मे प्रदर्शन किया और एस पी से की शिकायत कर पुलिस से मामले की जांच की मांग की है। 2. राज्य में एक ही जाति-समाज के लोगों के बीच होने वाले छोटे-मोटे झगड़े-विवादों का निपटारा अब उसी जाति-समाज में होगा। सम्बंधित जाति-समाज के प्रशिक्षित मीडिएटर ही ऐसे विवादों में सुलह कराएंगे। बाद में इस समझौते को लोक अदालत में प्रस्तुत कर बाकायदा कानूनी जामा पहनाया जाएगा। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने अपने कम्यूनिटी मिडिएशन कार्यक्रम के तहत यह अभिनव पहल की है। इन मीडिएटर्स को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रयास से निस्संदेह अदालतों में मुकदमों की संख्या कम होने की उम्मीद जताई जा रही हैदोनों पक्षों को विभिन्न पहलुओं के बारे में समझाइश देकर समझौता कराया जाएगा। समझौते को दोनों पक्षों के बीच कानूनन बाध्यकारी बनाने के लिए इसके दस्तावेज लोक अदालत के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे। न्यायाधीश के जरिए इसे विधिवत लागू कराया जाएगा। 3 लॉकडाउन के समय स्थानीय सब्जियों की जबर्दस्त मांग को देखते हुए अब मौजूदा और नए किसान भी इनकी फसल लगाने की तैयारियों में जुट गए हैं। लॉकडाउन में बाहर से सब्जियों की आवक बंद थी। ऐसे में शहर और आसपास से आने वाली सब्जी ने आपूर्ति को बरकरार रखा था। उद्यानिकी विभाग किसानों को प्रोत्साहित कर रहा है। अभी करीब 52 सौ हेक्टेयर में सब्जियों की पैदावार होती है। किसानों की दिलचस्पी और मांग को देखते हुए यह बढकर 55 सौ हेक्टेयर हो सकता हैहर साल करीब 7 लाख 26 हजार मीट्रिक टन से अधिक सब्जियां यहां होती हैं। सिहोरा, पनागर, पाटन, मझौली और कुंडम क्षेत्र में किसान काफी मात्रा में सब्जियां लगाते हैं। उन्होंने लॉकडाउन के समय अपनी उपज के महत्व को समझा। अभी भी स्थानीय बाजार के साथ आसपास के जिलों में यहां की सब्जियों की सप्लाई हो रही है। किसानों को एक मार्केट मिला है। इससे उनका इंट्रेस्ट बढ़ा है। 4. लॉकडाउन के बाद से बंद चल रही बसें आखिरकार सोमवार से चलने लगीं। सरकार और बस ऑपरेटर्स के बीच चल रही खींचतान के बाद बसों के संचालन पर मंजूरी बनी थी। जिसके दूसरे दिन बस ड्राइवर और कंडक्टर ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर दी। अंततरू सोमवार को सभी बाधाएं दूर हुईं और कई रूटों पर बसें आज से चलने लगी हैं। बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के नसीम बेग ने बताया कि यात्रियों को सुविधाएं देने का पूरा ध्यान रखा जाएगा, साथ ही कोरोना को देखते हुए यात्रियों को अलर्ट भी किया जाएगा। आईएसबीटी में बसों के संचालन की सूचना पर बड़ी संख्या में यात्री पहुंचे और अपने अपने गंतव्य जाने के लिए उत्साह भी देखा गया। 5. रांझी के मड़ई में एक युवक का रक्तरंजित शव से मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. जानकारी के अनुसार रांझी थानांतर्गत मड़ई क्षेत्र में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात अज्ञात बदमाशों ने 18 वर्षीय युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गयी. रविवार की सुबह करीब 4 बजे उसका शव मड़ई क्षेत्र से बरामद हुआ.युवक रात 10 बजे के लगभग भोजन करने के बाद गुटखा लेने जाने का कहकर घर से निकला था, जो देर रात तक घर नहीं लौटा. रविवार को तड़के 4 बजे उसकी लाश मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एएस आई राहुल ककोडिया ने बताया कि सुबह 4 बजे के लगभग मड़ई में एक युवक की लाश मिलने की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे थे, जहां 18 वर्षीय युवक की लाश मिलने पर शिनाख्त करने पर पता चला कि युवक अभिषेक कोल, बड़ा पत्थर फक्कड़ बाबा मंदिर के पास निवासी है.। प्राईवेट रूम के मरीज से वसूला आईसीयू का चार्ज 6. कोरोना मरीजों के साथ जबलपुर के निजी अस्पतालों में सरेआम लूटमार हो रही है। लूटमार करने वालों की कतार में अब आगाचौक स्थित लाइफ मेडीसिटी हास्पिटल काम नाम भी शुमार हो गया है। इस अस्पताल में भरती हुये मरीज के परिवार की महिला ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किा है। इस वीडियो में महिला ने आरोप लगाया है कि उसके परिवार के एक सदस्य को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद इस अस्पताल में भरती करवाया गया था। वीडियों में साफ नजर आ रहा है कि मरीज प्राईवेट रूम में भर्ती कराया गया है। सामान्य तौर पर जिस रूम में वह भरती किया गया था उसकी चार्ज दो हजार रूपये प्रतिदिन है। महिला वीडियो में कह रही है कि लाइफ मेडीसिटी अस्पताल ने इस रूम के उन लोगों आईसीयू बेड के रूप में बीस हजार रूपया प्रतिदिन के हिसाब से पैसा वसूला है। प्राईवेट रूम में उस मरीज को कोई सुविधायें अस्पताल द्वारा मुहैया नहीं करवाई गई हैं। दवाये रखी रहीं पर वह समय पर दी हीं नहीं गई। वीडियो में अस्पताल का एक कर्मचारी भी नजर आ रहा है। 7. जबलपुर स्थित घमापुर क्षेत्र में कोडरेड टीम में पदस्थ आरक्षक अभिनव सिंह ने फांसी लगा ली, अभिनव को फांसी के फंदे झूलते देख कमरे में मौजूद महिला पुलिस कर्मी ने मकान मालिक की मदद से फंदा काटकर तत्काल निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर अभिनवसिंह की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है। इस मामले को लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है, वहीं पुलिस अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हुए है। पुलिस के अनुसार जालौन यूपी निवासी अभिनव सिंह करीब चार वर्ष पहले एमपी पुलिस में भरती हुआ था, वर्तमान में अभिनवसिंह जबलपुर कोडरेड पुलिस की चार नम्बर टीम में पदस्थ है, शनिवार को देर रात अभिनव सिंह ने घमापुर पारसी कब्रिस्तान के पास स्थित किराए के घर में फांसी लगा ली, अभिनवसिंह को फांसी के फंदे पर झूलते देख कमरे में उपस्थित महिला पुलिस कर्मी घबरा गई, जिन्होने मकान मालिक की मदद से अभिनव को फंदा काटकर बचा लिया और तत्काल निजी अस्पताल ले गई, जहां पर पुलिस कर्मी की हालत को देखते हुए आईसीयू में भरती कराया गया है। 8. जबलपुर स्थित ग्वारीघाट क्षेत्र में एक युवक ने चप्पल से की गई पिटाई से व्यथित होकर विसर्जन कुण्ड में कूदकर आत्महत्या कर ली, पुलिस ने मामले में महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गा नगर भटौली निवासी आशीष रैकवार साथ 31 अगस्त को छेड़छाड़ के मामले में पप्पू महात्मा, गुड्डीबाई व संदीप बागड़े ने चप्पलों से मारपीट की थी, क्षेत्र में भीड़ के बीच की गई मारपीट से व्यथित आशीष एक अगस्त को घर से निकला और विसर्जन कुण्ड ने कूदकर आत्महत्या कर ली। आशीष की लाश विसर्जन कुण्ड में उतराती दिखी जिसपर पुलिस ने शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी। 9. जबलपुर स्थित मनमोहन नगर रांझी में विशाल अहिरवार नामक युवक पर चाकुओं से हमला कर दिया, हमले से घायल युवक विशाल जैसे ही अपने घर की ओर भागा तो उसपर बमों से हमला कर दिया. हमले से घायल विशाल को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार विशाल अहिरवार उम्र निवासी मनमोहन नगर झूला वाले के पास अपने दोस्त राहुल रजक के साथ मनमोहन नगर दुर्गा मंदिर के पास खड़ा बातचीत कर रहा था, इस दौरान सुजीत साकेत, चन्द्रभान, अमन केवट एवं रोहित खबड़ा आये और गाली गलौज कर जाने के लिए कहा, इस बात को लेकर विवाद होने लगा, विवाद बढ़ते ही सुजीत ने चाकू निकालकर विशाल पर हमला कर दिया, हमले में विशायल के जांघ में चोट आई, हमला होते देख राहुल ने बीच बचाव किया तो उसके साथ भी बैल्ट से मारपीट की गई। विशाल व राहुल अपनी जान बचाने के लिए घर की ओर भागे तो तीनों ने पीछा करते हुए बमों से हमला कर दिया 10. पूर्व वित्त मंत्री व जबलपुर पश्चिम से विधायक तरुण भनोट कोरोना वायरस से सक्रमित हो गए हैं। तरुण भनोट ने सोशल मीडिया में खुद इसकी जानकारी शेयर की । तरुण भनोट कमलनाथ सरकार में राज्य के वित्त मंत्री रह चुके हैं। बीते शनिवार को वे जबलपुर में प्रशासन की ओर से आयोजित कोरोना समीक्षा बैठक में शामिल हुए थे। जबलपुर जिला कलेक्टोरेट कार्यालय में बीते शनिवार को कोरोना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में पूर्व मंत्री व विधायक भनोट के अलावा बीजेपी नेता व सांसद राकेश सिंह, जबलपुर कलेक्टर समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद थे. ऐसे में भनोट के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी के बाद सभी को सावधान रहने कहा गया है। विधायक भनोट ने फेसबुक पर पोस्ट कर लिखाकृ मैने गत दिवस स्वास्थ ठीक नहीं होने के कारण कोविड-19 की जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, जो भी लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में रहे हैं, कृपया वे अपने स्वास्थ का ध्यान दें, जरूरत पड़े तो जांच भी कराएं। 11. शिवसेना के पूर्व प्रमुख रमेश साहू की गोली मारकर हत्या किये जाने के विरोध में आज शिवसेना ने मालवीय चौक पर शिवसेना प्रमुख ठाणेश्वर महावर की अगुवाई में प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि रमेश साहू की हत्या पर शिवसेना आग बबूला है। आज मालवीय चौक पर शिवसेना ने पुतला भी जलाया