1 वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन के बीच जारी तनाव को कम करने के लिए दोनों देशों की तरफ से राजनीतिक, कूटनीतिक और सैन्य स्तर पर लगातार कोशिशें हो रही हैं। 10 सितंबर को मॉस्को में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच हुई बातचीत और मंगलवार को मिलिटरी कमांडरों की बैठक के बाद उम्मीद की जा रही है कि सीमित डिसइंगेजमेंट की प्रक्रिया शुरू होगी और दोनों पक्ष एलएसी पर यथास्थिति को सुनिश्चित करने की कोशिश में हैं। हालांकि, धोखेबाजी की जो चीन की फितरत है, उस वजह से उस पर यकीन करना मुश्किल है। यही वजह है कि भारत अब पूरी तरह सतर्क है ताकि ड्रैगन किसी चालबाजी में कामयाब न हो। 2 इस साल होने वाली सिविल सेवा परीक्षा को स्थगित करने के लिए डाली गई एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई की। अदालत ने इसे लेकर केंद्र और संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को नोटिस जारी किया है। मामले की सुनवाई की अगली तारीख 28 सितंबर तय की गई है। यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए हैं। कोविड-19 के कारण यूपीएससी ने पहले जून में होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का शेड्यूल भी बदला था। नए शेड्यूल के अनुसार यह परीक्षा चार अक्तूबर 2020 को आयोजित की जाएगी। 3 यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़ा आदेश जारी किया है। अब अगर कोई महिलाओं से छेड़खानी, दुर्व्यवहार या यौन अपराध करता है तो उसके पोस्टर शहरों में चैराहों पर लगाए जाएंगे। बता दें कि ये काम उसी तर्ज पर किया जाएगा जैसे नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले आरोपियों के पोस्टर शहरों के प्रमुख चैराहों पर लगाए गए थे। इस आदेश के तहत अब महिलाओं से दुर्व्यवहार करने वालों को महिला पुलिसकर्मियों से ही दंडित कराया जाएगा। सरकार का कहना है कि ऐसा कदम इसलिए उठाया जा रहा है जिससे कि महिलाओं व बच्चियों से दुर्व्यवहार करने वालों को पूरा समाज जान सके। 4 उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा की साजिश रचने और दंगा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ नेता उमर खालिद को अदालत ने 22 अक्तूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दिल्ली हिंसा मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उमर पर कई धाराओं के साथ ही यूएपीए के तहत भी मामला दर्ज किया है। पुलिस हिरासत की अवधि पूरी होने के बाद खालिद को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत के समक्ष पेश किया गया था। खालिद को 13 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने उनकी और हिरासत नहीं मांगी। 5 बिहार के बाद अब राजस्थान के पुलिस प्रमुख भूपेंद्र सिंह ने बुधवार को स्वेच्छा से सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन दिया है। इसकी पुष्टि राजस्थान के एक शीर्ष नौकरशाह ने की है। अधिकारी ने कहा, श्पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) भूपेंद्र सिंह ने स्वेच्छा से सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया है। उनके स्थान पर डीजीपी अपराध एमएल लाठर की नियुक्ति हो सकती है।श् उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह राजस्थान उप्र लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में दीपक उप्रेती की जगह ले सकते हैं या फिर उन्हें अजमेर में एमडीएस विश्वविद्यालय के नए कुलपति की जिम्मेदारी दे सकते हैं। उप्रेती की अगले हफ्ते सेवानिवृत्ति होने वाली है। बता दें कि पिछले साल अगस्त में उन्हें जून 2021 तक का विस्तार दिया गया था। 6 देश के संगठित और असंगठिक दोनों प्रकार के श्रमिकों को सुविधाएं देने के लिए नए श्रम विधेयक को राज्यसभा से मंजूरी मिल गई। इस कानून से नौकरीपेशा लोगों को मुनाफा होगा। अब ग्रेच्युटी लेने के लिए नौकरीपेशा लोगों को पांच साल तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ग्रेच्युटी पांच साल की जगह एक साल में मिल सकती है। अभी ग्रेच्युटी का लाभ पाने के लिए एक ही कंपनी में कम से कम पांच साल काम करना जरूरी है। नए प्रावधानों के अनुसार, अब कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर काम करने वाले कर्मचारियों को उनके वेतन के साथ-साथ ग्रेच्युटी का फायदा भी मिल सकेगा, चाहे कॉन्ट्रैक्ट कितने भी दिन का हो। 7 कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने निशाना साधा है। उन्होंने कांग्रेस नेता को लफ्फाजी का लॉलीपॉप बताया है। उन्होंने कहा, श्राहुल गांधी लफ्फाजी का लॉलीपॉप हो गए हैं, लफ्फाजी से ज्यादा इनके पास और कुछ रह नहीं गया है। रोज कहीं से उधार कविता लिखाकर ट्वीट कर देते हैं।श् 8 केंद्र सरकार के कृषि अध्यादेशों के खिलाफ आंदोलन पर उतरी किसान जत्थेबंदियों का रेल रोको आंदोलन आज से शुरू हो गया है। यह आंदोलन तीन दिन चलेगा, जिसके मद्देनजर कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। अमृतसर, फिरोजपुर समेत कई जिलों में किसान ट्रैक पर लेटे और धरना देते नजर आए। वहीं गृह विभाग की ओर से जिला उपायुक्तों को 24 से 26 सितंबर तक 48 घंटे के बंद और रेल रोको आंदोलन के दौरान अलर्ट रहने को कहा गया है। हिदायत दी गई है कि किसानों के प्रति नरम रवैया अपनाया जाए और उन पर कोई सख्त जबरदस्ती न की जाए। 9 पंजाब के डेराबस्सी कस्बे में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां वीरवार की सुबह निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत गिर गई। मलबे के नीचे दबने से दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि बाकी लोगों को निकालने के प्रयास जारी हैं। डेराबस्सी मेन बाजार के नजदीक निर्माणाधीन तीन मंजिला इमारत ढही। इमारत के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। जब हादसा हुआ, तब मजदूर काम कर रहे थे। इन्हीं मजदूरों के मलबे के नीचे दबे होने की बात कही जा रही है। 10 देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने का सिलसिला जारी है। वहीं संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 86,508 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1,129 लोगों की जान चली गई है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दी गई है। मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान देश में8 6,508 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1,129 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही भारत में कुल मामलों की संख्या 57 लाख के ऊपर पहुंच गई है। 11 पाली हिल्स वाले ऑफिस में तोड़फोड़ को लेकर एक्ट्रेस कंगना रनोट की तरफ से बॉम्बे हाईकोर्ट में लगाई गई अर्जी पर आज सुनवाई हुई। कोर्ट की प्रक्रिया जैसे ही शुरू हुई शिवसेना संसद संजय राउत और बीएमसी अधिकारी भाग्यवंत लाते ने एक एप्लीकेशन दायर कर अपना जवाब दाखिल करने के लिए और वक्त मांगा। अदालत ने इसपर विचार करते हुए उन्हें शुक्रवार तक अपना जवाब दाखिल करने को कहा है। कल ही इस मामले की अगली सुनवाई होगी। बुधवार को भारी बारिश की वजह से हाईकोर्ट बंद हो जाने के कारण सुनवाई गुरुवार के लिए टल गई थी।