थाने से चंद कदम दूरी पर चोरों ने लाखों के मोबाईल एवं घडी चोरी कर पुलिस को दी चुनौती बेलपत्र तोडऩे गये बालक की करंट लगने से मौत बिजली विभाग पर लापरवाही का लगा आरोप भाजपा की प्रदेश में पुन: सरकार बनाने मांगा जाएंगा जन आर्शीवाद थाने से चंद कदम दूरी पर जय स्तम्भ चौक मे स्थित वर्मा मोबाईल दुकान एवं खान वॉच सेंटर मे लाखों रूपये के मोबाईल एवं घडी चोरी कर अपने बेखौफ होने की संकेत दे दिया है । गौरतलब है कि स्थानीय थाने के चंद मीटर दूरी पर मुख्य चौक मे स्थित वर्मा मोबाईल दुकान एवं खान वाच सेंटर मे गत रात्री लगभग 3 बजे चोरों ने शटर का ताला तोडकर जहां कीमती लाखों के मोबाईल एवं ब्राण्डेड घडियों पर हाथ साफ कर चंपत हो गये । जानकारी मिलते ही एसडीओपी अभिषेक चौधरी एवं थाना प्रभारी षंकर सिंह चौहान दल बल के साथ घटना स्थल मे पहुच कर आवष्यक कार्यवाही को अंजाम दिया । . शहरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक २ प प हाऊस गली भटेरा चौकी में आरा मिल के सामने एक मकान में बाउण्ड्री किनारे स्थित बेलपत्र के पेड़ से बेलपत्र तोड़ते समय १५ वर्षीय बालक की रविवार की सुबह करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। बालक को बाउण्ड्री किनारे से गुजरी विद्युत पोल की तार में लटका देख इस बात की खबर आस-पास फैलते ही सनसनी फैल गई और मौके स्थल पर वार्ड पार्षद योगराज कारो लिल्हारे सहित लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसकी सूचना १०० डायल व कोतवाली पुलिस एवं विद्युत विभाग को दी गई। लेकिन पुलिस व विद्युत विभाग के कर्मचारी काफी विलंब से पहुंचे जिससे पार्षद सहित स्थानीयजनों ने नाराजगी भी जताई। बिजली विभाग के कर्मचारी व कोतवाली पुलिस के पहुंचने पर विद्युत सप्लाई बंद कर बालक के शव को नीचे उतारा गया। प्रदेश भाजपा द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा अपने तीन दिवसीय प्रवास के तहत ११ से १३ सित बर को बालाघाट जिले में आएगी। यह यात्रा जिले के विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को भाजपा सरकार के द्वारा किये गये विकास कार्य एवं योजनाओं की जानकारी देकर उनसे पुन: म.प्र में भाजपा की सरकार बनाने जन आर्शीवाद लेगी। उक्त बातें केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन व भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल ने रविवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहीं। उन्होंने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा का प्रवेश ११ सितंबर को सुबह ६.३० बजे बालाघाट विधानसभा के प्रवेश द्वार कंजई में होगा। जहां भाजपा के वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारी यात्रा का भव्य स्वागत करेंगे। लांजी में निकाली राजकुमार कर्राहे ने आशीर्वाद यात्रा लाखों विरोध के बाद भी मिल रहा जनता का आशीर्वाद राजकुमार कर्राहे भाजपा के प्रत्याशी के रूप में चुने गए हैं वही बता दे की पूर्व विधायक रमेश भटेरे आज भी उनका विरोध करते नजर आ रहा है फिर भी राजकुमार कर्राहे ने जनता के बीच अपना संपर्क बना रखा और अपना परिचय दिया बता दे कि रमेश भटेरे ने एवं उनके कार्यकर्ता ने जमकर राजकुमार कर्राहे का विरोध किया उन्हें गद्दार एवं भगोड़ा भी कहा गया फिर भी राजकुमार कर्राहे ने अपने सादगी का परिचय देते हुए जनसंपर्क प्रारंभ रखा और आज जनता की भीड़ एवं गाड़ियों का काफिला देखकर यही पता चलता है कि राजकुमार कर्राहे कहीं भी पीछे नहीं है और इस जन आशीर्वाद यात्रा में भाजपा के कई कार्यकर्ता एवं युवा महिला मोर्चा की भीड़ देखने मिला इस भीड़ और काफिला देखकर यह लगता है कि राजकुमार कर्राहे अपने विरोधियों को जोरदार टक्कर देने में तत्पर रहेंगे ऐरडेले तेली समाज संगठन बालाघाट द्वारा एक जिला स्तरीय बैठक का १० सितंबर को आयोजन नगर के बस स्टैंड स्थित स्थानीय धर्मशाला में आयोजित की गई। जिसमें बड़ी संख्या में जिले भर से तेली समाज के ग्राम समिति एवं जिला कार्यकारिणी के सदस्य गण शामिल हुए। इस बैठक में विभिन्न प्रकार के विषयों में समाज को उत्थान को लेकर चर्चा की गई। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि आगामी समय में बालाघाट जिले में समाज के भवन के लिए जमीन खरीदी जाएगी एवं सामाजिक भवन को निर्माण करने के लिए आर्थिक स्थितियां पर चिंतन किया गया। वहीं समाज की ओर से खैरलांजी ब्लॉक में एक विशाल स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए रूपरेखा बनाने के संबंध में भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई। मप्र टूरिज्म बोर्ड के दिशा निर्देशानुसार कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा और जिपं सीईओ डीएस रणदा के निर्देशन में पर्यटन को बढ़ावा देने जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद डीएटीसीसी जिले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित करते आ रहा है। इसी कड़ी में मप्र टूरिज्म बोर्ड के महिला सुरक्षित पर्यटन सप्ताह के तहत जिले में भी 30 अगस्त से 07 सितंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं १० सितंबर को संकल्प लेने के साथ इस सप्ताह का समापन किया गया। साथ ही कार्यक्रम के अंतिम दौर में बीएसडब्लू एमएसडब्लू छात्र.छात्राओं को पुस्तकों का वितरण कर महाविघालय परिसर में सभी को मतदाता जागरूकता और अनिवार्य रूप से मतदान में शामिल होने को लेकर शपथ दिलवाई गई। लालबर्रा मुख्यालय से 15 किमी. दूर स्तिथ ग्राम नेवरगांव वा के दुर्गा मंदिर चौक में ८ सितंबर से किसान जागरण संगठन के बैनर तले मुरझड़ पाथरी एवं नेवरगांव वा. के किसान पाथरी जलाशय के जीर्णोद्धार हेतु पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है १० सितंबर को धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों के आव्हान पर नेवरगांव वा पूरी तरह से बंद रहा। सुबह से ही दुकानदारों व व्यापारियों के द्वारा किसानो की मांगों का समर्थन करते हुए अपनी दुकानें पर प्रतिष्ठान बंद रखे गये। इस दौरान किसानों ने नारे लगाते हुए अपनी आवाज बुलंद करते हुए शासन प्रशासन से मांगों को जल्द पूर्ण करने की मांग की। लालबर्रा क्षेत्र के किसान खरीफ सीजन में लगाई गई धान फसल की सिंचाई के लिये एक पखवाड़ा से परेशान थे और नहरों तालाबों कुएं एवं अन्य साधनों के माध्यम से सूख रही धान की फसल की सिंचाई के लिये जद्दोजहद कर रहे थे वहीं क्षेत्र के कई हिस्सों में नहरों की जर्जर हालत को लेकर परेशान है और आंदोलन जैसे कदम उठाने के लिये मजबूर है। साथ ही क्षेत्र के किसान जोरदार बारिश का इंतजार करते हुए आसमान को ओर टकटकी लगा रहे थे हालांकि दो तीन दिनों से हल्की बारिश हुई लेकिन १० सितंबर को शाम ४ बजे क्षेत्र में हुई जोरदार बारिश ने किसानों की चिंता दूर कर दी है और किसानों के चेहरे खिल गये है।