क्षेत्रीय
17-Aug-2022

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आएंगे छिंदवाड़ा भाजपा कार्यालय में लेंगे बैठक रेंजरों ने वापस लौटाई सर्विस गन विदिशा के लटेरी परिक्षेत्र की घटना का विरोध प्रदेश भर में जारी निगम में सभापतियों के नाम फाइनल महापौर जल्द करेंगे घोषणा एमपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में अनुग्रह को मिले दो गोल्ड मेडल इंदौर कलेक्टर ने किया सम्मानित और जिओ फैंस के विरोध में पटवारियों ने खोला मोर्चा मुख्य सचिव के नाम सौंपा ज्ञापन केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज मंत्री गिरिराज सिंह तीन दिवसीय प्रवास पर 18 अगस्त को छिंदवाड़ा जिले में आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज यहां भाजपा संगठन की बैठक लेंगे। इसे लेकर जिला भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि अब भाजपा लोकसभा चुनाव की रणनीति बना रही है। जिसके लिए छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के लिए केंद्रीय संगठन सीधे कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेगा और इस आधार पर अपनी रणनीति तय करेगा। केंद्रीय मंत्री गिरिराज अपने 3 दिनों के दौरे में भाजपा संगठन की तीन अलग-अलग बैठकों में शामिल होंगे। पहली बैठक भाजपा के पदाधिकारियों की दूसरी नगरी निकाय के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों की और तीसरी पंचायत प्रतिनिधियों की होगी। नागपुर से छिंदवाड़ा आते वक्त केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सबसे पहले जामसावली मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद भाजपा कार्यालय में बैठक लेंगे। जबकि 19 अगस्त को केंद्रीय मंत्री रानी दुर्गावती चौक खजरी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। और एफडीडीआई में आयोजित हितग्राही सम्मेलन में शामिल होने के बाद मोहखेड ब्लाक के गांवों का दौरा करेंगे। 20 अगस्त को केंद्रीय मंत्री ग्राम कुंडाली जाएंगे। विदिशा के लटेरी परिक्षेत्र की घटना के बाद बिना जांच की गई एकतरफा कार्रवाई का विरोध पूरे वन महकमे में शुरू हो गया हैं। इसका आगाज कर्मचारियों ने स्वतंत्रता दिवस का सम्मान ना लेकर जताया था। जिसके बाद अब रेंजर एसोसिएशन के द्वारा अपनी सर्विस रिवाल्वर वन विभाग में जमा करा दी गई है। मंगलवार के बाद बुधवार के दिन भी रेंजर एसोसिएशन के आह्वान पर रेंजरों ने अपनी सर्विस गन वन विभाग में जमा की। नगर पालिक निगम चुनाव संपन्न होने के बाद अब महापौर विक्रम अहके के द्वारा निगम के विभिन्न विभागों में सभापति बनाए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक महापौर विक्रम अहके ने पार्षद दल का नेता पंडित राम शर्मा को बनाया है जबकि मुख्य सचेतक नौसीन कुरेशी बनी है। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग महापौर विक्रम अहके के पास ही हैं। वही लोक निर्माण विभाग नमिता मनोज सक्सेना, योजना एवं सूचना अरुणा मनोज कुशवाह, सामान्य प्रशासन राहुल मालवीय, वित्त एवं लेखा चंद्रभान देवरे, विद्युत एवं यांत्रिकी श्रद्धा बबला महोरे, राजस्व तरुण कराड़े, शहरी गरीबी उपशमन नदीम अहमद, यातायात विभाग सुनीता विजय पाटिल और जल प्रदाय विभाग प्रमोद शर्मा को दिया गया है। इन सभी का कार्यकाल ढाई साल का होगा। एमपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में छिंदवाड़ा जिले के पातालेश्वर निवासी होनहार विद्यार्थी अनुग्रह सिंह ने जूनियर और सीनियर चैंपियनशिप में दो गोल्ड मेडल हासिल किए हैं। इस चैंपियनशिप का आयोजन इंदौर में हुआ था। जहाँ एमपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में अव्वल आने पर उन्हें इंदौर कलेक्टर के द्वारा गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया है। मध्य प्रदेश पटवारी संघ के द्वारा बुधवार को मुख्य सचिव और भू अभिलेख एवं बंदोबस्त आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपकर खरीफ फसल 2022-23 की जिओ फैन्स तकनीक के उपयोग में आने वाली कठिनाइयों के कारण वर्तमान में इसे स्थगित करने की मांग की गई हैं। जिला पटवारी संघ के द्वारा तहसीलदार के माध्यम से इस संबंध में ज्ञापन प्रेषित किया गया है। साइबर सेल की टीम के द्वारा साइबर सुरक्षा जागरूकता दिवस के अवसर पर खजरी रोड स्थित शासकीय आईटीआई में संस्थान के विद्यार्थियों को साइबर अपराध और इससे बचने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। साइबर टीम के द्वारा कैसे लोग साइबर अपराध का शिकार होते हैं, उन्हें साइबर अपराध से किस तरह बचाया जा सकता है। इस संबंध में कार्यशाला के माध्यम से समझाया गया। स्कूलों में सेवाएं देने वाले अंश कालीन भ्रत्यों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपकर उन्हें नियमित किए जाने की मांग करने के साथ चतुर्थ श्रेणी का वेतन निर्धारण करने की मांग की। उनका कहना था कि वे 15-20 वर्षों से निरंतर जिले की स्कूलों में सेवाएं दे रहे हैं। लेकिन सरकार के द्वारा अभी भी महज 5 हजार रूपये ही उन्हें वेतन दिया जा रहा है। हलछठ का पर्व बुधवार को जिले में परंपरागत तरीके व रीति रिवाजों के साथ मनाया गया। महिलाओं ने पुत्रों की लंबी आयु तथा खुशहाली के लिए व्रत रखा। बलराम और छठ देवी की विधि विधान से पूजा-अर्चना की। माताओं ने घरों के आंगन में सामूहिक रूप कथा सुनी और पूजन किया। भुने अनाज और मेवा का प्रसाद चढ़ाने के बाद बच्चों में वितरित किया। परासिया रोड स्थित पूजा लॉन में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह चल रही है। जिसमें देवीपूजा किशोरी के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा सुनाई जा रही हैं। भागवत कथा सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है।


खबरें और भी हैं