व्यापार
29-Oct-2019

1 भारतीय रेल ने मंगलवार यानी 29 अक्टूबर को 225 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है उनमें ज्यादातर पैसेंजर ट्रेनें हैं. रेलवे ने कुछ मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही कुछ स्पेशल ट्रेनों को भी कैंसिल कर दिया है. देश भर में रेलवे ने आज कई जोनों में मरम्मत और अन्य मेंटेनेंस के काम करने के लिए यह कदम उठाए हैं. 2 दिवाली के बाद पेट्रोल-डीजल के रेट में दिवाली बाद भी गिरावट का सिलसिला जारी है. इससे पहले महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भी पेट्रोल-डीजल की कीमत टूट गई थीं. मंगलवार सुबह पेट्रोल के भाव में 6 पैसे और डीजल में 10 पैसे प्रति लीटर की कमी देखी गई. 3 रू बैंकिंग सेक्टर में पिछले काफी समय से 5 कार्य दिवस की मांग हो रही है. अब उम्मीद है कि इस पर मुहर लग सकती है. एक प्रस्ताव के मुताबिक, बैंकों में अब सभी शनिवार और रविवार छुट्टी रहेगी. 4 व्हिसल ब्लोअर द्वारा इन्फोसिस के वरिष्ठ अधिकारियों की शिकायत के बाद कंपनी की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही. अब रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने इसकी रेटिंग को श्निगरानीश् वाली श्रेणी में रख दिया है. गौरतलब है कि क्रिसिल ने इन्फोसिस को ट्रिपल ए रेटिंग दी है, जो अब तक किसी कंपनी को दी गई सर्वोच्च रेटिंग है. 5 ठाणे में एक ज्वैलरी स्टोर्स चौन के मालिक अपने ग्राहकों के करोड़ों रुपये के निवेश को लेकर कथित तौर पर फरार हो गए हैं. पुलिस ने ज्वैलरी स्टोर के मालिकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.


खबरें और भी हैं