व्यापार
12-Oct-2020

1 त्योहारी सीजन से पहले केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था में मांग को बढ़ाने के लिए आज कई महत्वपूर्ण ऐलान किए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि अर्थव्यवस्था में मांग को बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार कैश वाउचर्स और फेस्टिवल एडवांस स्कीम लेकर आई है। इसके तहत केंद्र सरकार अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए अपने सभी कर्मचारियों को 10 हजार रुपए एडवांस में देगी। यह रुपए फेस्टिवल एडवांस के तौर पर दिए जाएंगे। सरकार के इस कदम से करीब 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को त्योहार पर खर्च करने के लिए अतिरिक्त पैसा उपलब्ध होगा। 2 आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार राज्यों को 12,000 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त कर्ज उपलब्ध कराएगी। कर्ज 50 साल की अवधि का होगा और यह पूंजीगत परियोजनाओं पर खर्च करने के लिए दिया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को इस योजना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 12,000 करोड़ रुपये की राशि में से 1,600 करोड़ रुपये पूर्वोत्तर राज्यों को और 900 करोड़ रुपये उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश को दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 7,500 करोड़ रुपये की राशि शेष राज्यों को दी जाएगी। वहीं 2,000 करोड़ रुपये उन राज्यों को दिए जाएंगे जिन्होंने पहले बताए गए सुधारों को पूरा कर लिया होगा। 3 अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की आंशिक हिस्सेदारी बेच सकती है। इसके लिए कंपनी की कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (क्यूआईए) के साथ एडवांस स्तर पर बात चल रही है। अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की सब्सिडियरी है। सूत्रों के हवाले से खबरों में कहा गया है कि अडानी एंटरप्राइजेज इस हिस्सेदारी बिक्री से 750 मिलियन डॉलर जुटाना चाहती है। क्यूआईए की प्राथमिकता मुंबई एयरपोर्ट में निवेश की है। लेकिन इसके विकल्प के तौर पर पैरेंट कंपनी अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड में भी हिस्सेदारी खरीदी जा सकती है। 4 पेमेंट गेटवे कंपनी रेजर-पे ने निवेशकों से 10 करोड़ डॉलर यानी 731 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इसमें सिंगापुर के सॉवरेन वेल्थ फंड जीआईसी तथा सिकोया कैपिटल इंडिया सहित अन्य निवेशक शामिल हैं। नए निवेश के बाद कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन एक अरब डॉलर से अधिक आंकी गई है। रेजर-पे में निवेश की जानकारी कंपनी ने सोमवार को दी। सीरीज-डी राउंड में कंपनी के मौजूदा निवेशक रिबिट कैपिटल, टाइगर ग्लोबल, वाई कॉम्बिनेटर और मैट्रिक्स पार्टनर्स ने भी हिस्सा लिया। नए निवेश के बाद पेमेंट गेटवे कंपनी रेजर-पे पांचवी स्टार्टअप यूनिकॉर्न बन गई है। इसकी मार्केट वैल्यू 1 बिलियन डॉलर के पार पहुंच गई है। 5 दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी में विस्तार किया है। कंपनी ने कई लोगों के लिए वर्क फ्रॉम होम को स्थायी कर दिया है। कंपनी की ओर से जारी हाइब्रिड वर्कप्लेस गाइडेंस में बताया गया है कि कर्मचारी कैसे फ्लैक्सिबल रिमोट वर्क शेड्यूल तय कर सकते हैं? साथ ही कर्मचारी देश में कहीं भी लोकेशन बदल सकते हैं। कोरोना महामारी के बीच पैदा हुई चुनौतियों से निपटने के लिए पॉलिसी में यह बदलाव किया गया है। 6 कमर्शियल माइनिंग के लिए कोयला ब्लॉक की नीलामी होने से हर साल कुल करीब 20,000 करोड़ रुपए का रेवेन्यू मिलने की उम्मीद है। यह बात कोयला मंत्रालय के एक अधिकारी ने कही। 38 कोयला ब्लॉक की कमर्शियल माइनिंग के लिए नीलामी की प्रक्रिया चल रही है। अधिकारी ने कहा कि एक साल में कुल करीब 20,000 करोड़ रुपए का रेवेन्यू मिलने की उम्मीद है और इस पर करीब 33,000 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश होगा। 7 कोविड-19 महामारी के कारण देश में कार्गो ट्रैफिक पर बुरा असर पड़ा है। देश के प्रमुख 12 पोर्ट्स पर सिंतबर में लगातार छठे महीने कार्गो ट्रैफिक में गिरावट रही है। इंडियन पोर्ट्स एसोसिएशन (आईपीए) के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष के पहले 6 महीनों में कार्गो ट्रैफिक में 14 फीसदी की गिरावट आई है। इस अवधि में कुल 298.55 मिलियन टन कार्गो ट्रैफिक रहा है। एक साल पहले समान अवधि में कार्गो ट्रैफिक 348.23 मिलियन टन रहा था। 8 एचडीएफसी लिमिटेड के सीईओ केकी मिस्त्री का कहना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था का सबसे खराब समय गुजर चुका है। अब अर्थव्यवस्था में रिकवरी उम्मीद से बेहतर रहेगी। उन्होंने कहा कि दिसंबर तिमाही में एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले ज्यादा ग्रोथ रहेगी। मिस्त्री ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था ने अपना लचीलापन दिखा दिया है। ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआईएमए) की ओर से आयोजित एक ऑनलाइन संवाद में केकी मिस्त्री ने कहा कि अभी ब्याज दरें इसी स्तर पर बनी रहेंगी। उन्होंने कहा कि आर्थिक गतिविधियों में तेजी और महंगाई का दबाव आने के बाद ही दरों में बढ़ोतरी होगी। हालांकि, केकी ने कहा कि ब्याज दरें अपने निचले स्तर पर आ गई हैं।


खबरें और भी हैं