आज हम आपको एक ऐसा अद्भुत वृक्ष के दर्शन करा रहे हैं जो सागर जिले की देवरी तहसील के महाराजपुर से 2 किलोमीटर दूर ग्राम पनारी में है यह विशाल काया बरगद का वृक्ष लगभग दो एकड़ में फैले हुआ है ।इस विशाल काया बरगद की वृक्ष की अनेकों जड़े और शाखाएं हैं।इस विशाल बरगद के नीचे मां जगत जननी मां के 64 स्वरूप में विराजमान है।नौरादेही अभ्यारण्य से लगा होने के कारण यहां दूर-दूर से पर्यटक यहां आता है विशालकाय बरगद का वृक्ष जो प्रकृति का अजूबा से कम नहीं है ।चैत्र नवरात्रि पर यहां मेले का आयोजन किया जाता है मां चौसठ योगिनी धाम में हजारों श्रद्धालु माता के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं साथ ही इस मंदिर में नवरात्रि के समय विशेष पूजा अर्चना के साथ कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है मंदिर के पुजारी पंडित सीताराम बैध एवं पंडित श्रीकान्त बैध अनवरत सेवा दे रहे हैं।