क्षेत्रीय
मध्यप्रदेश का प्रसिद्ध देवी माँ विजयासन धाम सलकनपुर में चैत्र नबरात्रि को लेकर आज मंदिर प्रांगण पर ज़िला कलेक्टर प्रवीण सिंह एसपी मयंक अवस्थी देवी जी ट्रस्ट अध्यक्ष महेश उपाध्याय के निर्देश में सभी विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई मीटिंग में चैत्र नवरात्र (नवदुर्गे )जो की 22 मार्च से आरंभ होंगे। जिसमें श्रद्धालुओं को ओर मंदिर में की अच्छी से अच्छी वयवस्था पर जोर दिया गया। सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए अपनी अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से निर्वाह करे। मीटिंग में पेय जल पार्किंग रास्ता जाम ना हो छाव की व्यवस्था आदि विषयों पर चर्चा कर दिशा निर्देश दिए #SALKANPURNEWS #mpnews #sehorenews