क्षेत्रीय
15-Mar-2023

मध्यप्रदेश का प्रसिद्ध देवी माँ विजयासन धाम सलकनपुर में चैत्र नबरात्रि को लेकर आज मंदिर प्रांगण पर ज़िला कलेक्टर प्रवीण सिंह एसपी मयंक अवस्थी देवी जी ट्रस्ट अध्यक्ष महेश उपाध्याय के निर्देश में सभी विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई मीटिंग में चैत्र नवरात्र (नवदुर्गे )जो की 22 मार्च से आरंभ होंगे। जिसमें श्रद्धालुओं को ओर मंदिर में की अच्छी से अच्छी वयवस्था पर जोर दिया गया। सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए अपनी अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से निर्वाह करे। मीटिंग में पेय जल पार्किंग रास्ता जाम ना हो छाव की व्यवस्था आदि विषयों पर चर्चा कर दिशा निर्देश दिए #SALKANPURNEWS #mpnews #sehorenews


खबरें और भी हैं