1 जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगढ़े दक्षिण कोरिया की पांच दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को रवाना हो गए। वे दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में रहकर वहां की शिक्षा पद्धति को देखेंगे। उनके साथ देश के अन्य शिक्षा अधिकारी भी होंगे। इस संबंध में पहले जा चुके उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य आईएम भीमनवार ने बताया कि यह चौथी टीम है जो दक्षिण कोरिया जा रही है। वहां विभिन्न स्कूलों का भ्रमण करवाया जाएगा। 2 शुक्रवार को एसडीएम अतुल सिंह से अपनी समस्याओं की चर्चा के दौरान छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला सहित समस्त व्यापारियों ने जहां मंडी में सुरक्षा, सीसीटीवी, साफ सफाई के मुददे पर बात की , वहीं उन्होने व्यापारियों की ओर से दो सौ कंबल भी कृषक आवास केन्द्र में रखने के लिए कहा। प्रतीक शुक्ला ने बताया कि किसानों को ठंड से बचाने के लिए व्यापारियों द्वारा दो सौ कंबल दिए जाएगें जो कि किसान रात में इस्तेमाल करके सुबह वापस करेगें। 3 स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के लिए अभी से निगम आयुक्त ने मैदान सजाना तैयार कर दिया है। शुक्रवार को सभाकक्ष में बैठक लेते हुए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के साथ ही पूरे अमले को सुबह 7 से 9 बजे तक अपने अपने वार्डाे में घूम कर स्वच्छता का जायजा लेने के निर्देश जारी किए है। इसके अलावा उन्होंने बैठक के दौरान राजस्व वसूली का आकड़ा नवम्बर माह के अंत तक 60 प्रतिशत के पार किए जाने का टारगेट राजस्व अमले को दिया है। बैठक में उन्होंने लापरवाही बरतने पर एक कर्मी को सस्पेंट किए जाने निर्देश दिया है। 4 आज जिला अस्पताल में मध्यप्रदेश की 64 वी वर्षगांठ पर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें समस्त चिकित्सक, नर्सिंग स्टूडेंट्स, एवं स्टाफ द्वारा मध्यप्रदेश गान हुआ वहीं नर्सिंग स्टूडेंट्स द्वारा देश भक्ति गीत गाये गये। इस अवसर पर जिला अस्पताल के सभी चिकित्सक नर्सिंग स्टाफ उपस्थित था। 5 24 मई 2017 से पूरे मध्यप्रदेश में प्लास्टिक थैलियों को उत्पादन, भंडारण, परिवहन विक्रय एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लागू हो चुका है। जिस पर निगम छिंदवाड़ा द्वारा सैकड़ों बार कारवाई भी की गई। लेकिन पैकेज्ड सामग्री के रैपर्स के संबंध में न तो किराना दुकानदारों को कोई जानकारी है और न ही आम जनता को। जबकि इन रैपर्स को दुकानदारों को वापस दिया जा सकता है। दरअसल निर्माता का विवरण या मार्क वाली प्लास्टिक शीट या मल्टी लेयर पैकिंग की सामग्री के इस्तेमाल के बाद इसे दुकानदार को वापस दे दिया जाना चाहिए। क्योंकि निर्माता कंपनी अपने इन खाली रैपर को लेने के लिए प्रतिबद्ध होती है। लेकिन ऐसा होता नही है। न तो उपभोक्ता दुकानदार को खाली रैपर देने जाता है और न ही डीलर दुकानदार को रैपर वापस लेने की बात बताता है। निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले ने बताया कि निर्माता को खाली रैपर वापस लेकर रिसाइकिल प्रक्रिया में भेजने का नियम है। 6 किसानों को मंडी में सुविधा मिले, समस्याएं दूर हो इसके लिए शुक्रवार को कृषि उपज मंडी कुसमेली में एसडीएम एवं मंडी भारसाधक अधिकारी अतुल सिंह ने व्यापारियों, कर्मचारियों से साथ चर्चा की। इस अवसर पर जहां उन्होने व्यापारियों की समस्याओं को दूर करने के लिए सचिव केएल कुलमी एवं इंजीनियरों को निर्देश दिए वहीं उन्होने मंडी परिसर का भ्रमण करते हुए झाड़ साफ करके साफ सफाई रखने के लिए भी। उन्होने मंडी में लगे डिस्प्ले को सुधारने के साथ साथ कृषि सुविधा केन्द्र भी शुरू करने के निर्देश दिए। बता दें कि मंडी के सौंदर्यीकरण के लिए इस 7 नवंबर को पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना द्वारा पेवर ब्लाक का भी भूमि पूजन किया जाना है।एसडीएम श्री सिंह ने बताया कि खरीफ की फसल का समय आ चुका है। जिसके लिए किसानों के खाने पीने से लेकर ठंड में रूकने तक की व्यवस्था की जा रही है। 7 जिले में कोई मानसूनी बारिश के बाद जलस्तर में काफी सुधार आया है पीएचई विभाग के मुताबिक 42 मीटर तक नीचे रहने वाला जलस्तर 15 मीटर पर पहुंच गया है इसका असर यह है कि अब पीएचई द्वारा स्थापित कराए गए हैंडपंप बिना चलाए ही खुद-ब-खुद पानी उगल रहे हैं पीएचई विभाग के मौके और छिंदवाड़ा सबडिवीजन अंतर्गत आने वाली ग्राम कामठी डोंगर टेमनी सारंग बिहारी धगड़िया एवं प्रधान घोघरी में ऐसे ही नजारे देखने मिल रहे हैं जहां जल स्तर बढ़ने की वजह से खुद-ब-खुद पानी फेंक रहे हैंड पंप आकर्षण का केंद्र बने हुए है 8 अयोध्या में सुप्रीम कोर्ट के नवंबर में आने वाले फैसले को देखते हुए आज पुलिस कंट्रोल रूम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान अयोध्या में आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पहले जिले में साम्प्रदायिक सौहाद्र , चाक चौबंद कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 9 छिंदवाड़ा साहू समाज की सभी इकाई के सयुंक्त तत्वाधान में दीपावली मिलन समारोह का भव्य आयोजन दो नवंबर की शाम 6बजे से साहू समाज मंगल भवन सिवनी रोड छिंदवाड़ा में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें शाम रात तक से सुन्दरकाण्ड का संगीतमय पाठ, छप्पन भोग व् अन्नकूट अर्पण महाआरती, और आकर्षक आतिसबाज की जाएगी। अतिथि उद्बोधन के बाद दीपावली मिलन और सामाजिक बंधुओ को आयोजक मण्डल द्वारा स्नेह भोज कराया जाएगा।