व्यापार
17-Sep-2020

1 अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने को लेकर अनिश्चितता की बात कहने के बाद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली और वित्तीय शेयरों के टूटने के चलते आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन बाजार गिरावट पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 323 अंक नीचे 38979.85 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 11519.25 के स्तर पर बंद हुआ। 2 एअर इंडिया अब उस दौर में पहुंच गई है, जहां या तो यह बिकेगी या फिर बंद हो जाएगी। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को संसद में सीधे इस बात की घोषणा कर डाली। उन्होंने कहा कि सरकार के पास दो विकल्प हैं। या तो इसे बेच दे या बंद कर दे। इस बयान के बाद अब यही लग रहा है जल्द ही एअर इंडिया के खरीदार नहीं मिले तो यह बंद हो सकती है। इस समय कंपनी पर 58,000 करोड़ रुपए का कर्ज है। साल 2018-19 में एअर इंडिया घाटा देनेवाली दूसरी सबसे बड़ी सरकारी कंपनी थी। 3 उद्योग की सभी प्रकार की मंजूरियों के लिए सरकार एक सिंगल विंडो सिस्टम बनाने पर काम कर रही है। यह बात बुधवार को संसद में कही गई। लोकसभा में एक लिखित जवाब में वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि देश में निवेश के लिए कई आईटी प्लेटफॉर्म्स हैं, जैसे कि केंद्र सरकार के विभागों के प्लेटफॉर्म्स हैं और राज्यों के सिंगल विंडो क्लियरेंसेज हैं, लेकिन निवेशकों को सूचना हासिल करने के लिए और विभिन्न विभागों से मंजूरी लेने के लिए कई प्लेटफॉर्म्स पर जाना होता है। 4 कोरोना महामारी के कारण हवाई उड़ानों पर बुरा असर पड़ा है। जुलाई तक बीते पांच महीनों में लोकल ट्रैफिक करीब 80 फीसदी नीचे गिरा है। ऐसे में एयरलाइन कंपनियां सरकार से 1.5 बिलियन डॉलर (11.04 हजार करोड़ रु.) की ब्याज मुक्त कर्ज की मांग की है। यह जानकारी सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने आज संसद में दी। 5 कर्ज के बोझ तले दबे रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने गुरुवार को एसबीआई की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने की मांग की गई थी। हाईकोर्ट ने अनिल अंबानी के खिलाफ व्यक्तिगत दिवालिया प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। जस्टिस एल नागेश्वर राव की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय बेंच ने दिल्ली हाईकोर्ट को निर्देश दिया है कि वो अपने फैसले पर विचार करे। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट को 6 अक्टूबर तक का समय दिया है। 6 भारत में बहुत जल्द यूरोप की कंपनी मैग्लेव ट्रेन दौड़ती नजर आ सकती है। भारत में सुपर स्पीड ट्रेन लाने के लिए सरकारी कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने स्विस रैपिड एजी के साथ साझेदारी की है। इसकी जानकारी बीएचईएल ने दी है। कंपनी कई क्षेत्रों में अपना कारोबार फैलाना चाहती है और अर्बन ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर भी उनमें शामिल है। इसी योजना के तहत कंपनी भारत में मैग्लेव ट्रेन लाने की तैयारी कर रही है। 7 चीन की दिग्गज इंटरनेट कंपनी बायडांस ने अपने शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक का मुख्यालय अमेरिका शिफ्ट करने का फैसला किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से लगाए गए बैन से बचने के लिए चीनी कंपनी ने यह फैसला किया है। चीन के सरकारी टीवी चौनल सीजीटीएन की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। सीजीटीएन की रिपोर्ट के मुताबिक, बायडांस की ओर से अमेरिकी अधिकारियों के सामने एक प्लान पेश किया है। इस प्लान के मुताबिक, अमेरिका में बनने वाले नए हेडक्वार्टर में टिकटॉक की बड़ी हिस्सेदारी बनी रहेगी। इसके अलावा टेक कंपनी ओरेकल को आंशिक हिस्सेदारी दी जाएगी। दूसरे संभावित निवेशक वॉलमार्ट को भी टिकटॉक की आंशिक हिस्सेदारी दी जाएगी। 8 वॉलमार्ट इंक के स्वामित्व वाली देश की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) आईपीओ लाने की योजना बना रही है। सूत्रों के मुताबिक, यह आईपीओ 2021 की शुरुआत में आ सकता है। कंपनी वैश्विक बाजारों में लिस्टिंग की तैयारी कर रही है। फ्लिपकार्ट का सीधा मुकाबला अमेजन डॉट कॉम की लोकल यूनिट अमेजन इंडिया और रिलायंस इंडस्ट्रीज से है। इनसे मुकाबले के लिए कंपनी अपनी वैल्यूएशन को बढ़ाकर 50 बिलियन डॉलर (करीब 3.6 लाख करोड़ रुपए) पर पहुंचाने की तैयारी कर रही है। यदि फ्लिपकार्ट इस मुकाम को हासिल कर लेती है तो वॉलमार्ट का कंपनी में निवेश लगभग दोगुना हो जाएगा। 9 सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वह याचिका खारिज कर दी जिसके तहत वह अनिल अंबानी पर दिल्ली हाई कोर्ट की तरफ से लगाए स्टे ऑर्डर हटाने की मांग कर रहा था। टेलीकॉम कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस के चेयरमैन अनिल अंबानी की बैंकरप्सी प्रक्रिया पर दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है जिसे स्टेट बैंक हटाने की मांग कर रहा था। इससे अनिल अंबानी को फिलहाल राहत मिल गई है। 10 हेप्पीएसट माईंडस के इश्यू की शेयर बाजार में शानदार ओपनिंग हुई। 17 सितंबर को इस प्ज् कंपनी के शेयर बाजार में पहले 111 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए और उसके बाद इसमें 138 फीसदी की तेजी आई। कंपनी के शेयरों का इश्यू प्राइस 166 रुपए था जबकि लिस्टिंग 351 रुपए पर हुई। यह खबर लिखे जाने तक हेप्पीएसट माईंडस के शेयर 126.57 फीसदी ऊपर 376.10 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे।


खबरें और भी हैं