राष्ट्रीय
04-May-2020

देश के अलग अलग राज्यों फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य वापस भेजने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं लेकिन इसके लिए उन्हें किराया चुकाना पड़ रहा है। इस पूरे मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को बयान जारी कर सरकार पर निशाना साधा। सोनिया का कहना है कि विदेश में फंसे भारतीयों को मुफ्त में वापस लाया गया जबकि कामगारों से किराया वसूला जा रहा है। ऐसे में उन्होंने फैसला लिया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की हर इकाई हर जरूरतमंद श्रमिक और कामगार के घर लौटने की रेल यात्रा का टिकट खर्च वहन करेगी और जरूरी कदम उठाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोनिया गाँधी के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी भी अपनी ओर से सहयोग राशि उपलब्ध कराएगी l


खबरें और भी हैं