क्षेत्रीय
31-Aug-2019

1 छिड़वाड़ा के महाराजा श्रीगणेश का धूमधाम से स्वागत करते हुए लोगो ने शहर के विभिन्न मार्गों से लेकर उनके स्थान गुरैया नाका तक लेकर पहुचे। जहा आगामी 2 सितम्बर को उनका विधिवत पूजन करके स्थापना की जाएगी। जब महाराजा गणेश की सवारी नगर पालिक निगम से होकर निकली तो यहा के अधिकारी कर्मचारी भी अपनी श्रद्धा भावना को रोक न सके। और महाराजा का स्वागत वंदन किया। इस दौरान निःगम कार्यालय अधीक्षक अनन्त धुर्वे, प्रशान्त घोंगे, राजकुमार पवार, समेग काफी संख्या में कर्मचारियों ने स्वागत किया। बता दे कि गुरैया नाका में बिराजने वाले भगवान श्रीगणेश पूरे शहर के लिए आकर्षण का केंद्र होते है। 2 जिला अस्पताल के गायनिकी वार्ड में भर्ती एक महिला के नवजात शिशु की मौत को लेकर परिजनों ने वार्ड में हंगामा मचाया और ड्यूटी नर्स पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए सिविल सर्ज के पास मृत शि शु लेकर पहुचे।ओर मामले की शिकायत करते हुये दोषियों पर करवाई की माग की।सिविल सर्जन कत शुशील राठी का कहना है कि पूरे मामले की जानकारी मंगाई गई है।जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। 3 पंचवटी वार्ड पोआमा निवासी रोहित सरेआम की रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई बताया जा रहा है कि युवक ने कान में हेडफोन लगाया था जिससे ट्रेन का हॉर्न सुनाई नही दे पाया । 4 बैंक से नकद रुपये निकाले तो हो जाएगा नुकसान। यह नुकसान टीडीएस के रूप में व्यपारियो को होगा। इसमें सबसे अधिक अनाज व्यापारी प्रभावित हों रहे है जिन्हे हर दिन ही 10 से 20 लाख रुपये नकद निकालना पड़ता है वह भी खुद के लिए नहीं वरन किसानों, हम्मालों और ट्रांसपोर्टेशन के लिए। 1 सितम्बर से केंद्र सरकार द्वारा लागू नियम के दायरे में अधिकतर व्यापारी आ चुके है । बता दे कि 1 अप्रैल से 31 अगस्त तक अधिकतर व्यापरियों ने 1 करोड़ से अधिक की निकासी कर ली है और अब 1 रूप्ये भी बैंक से नकद निकाला तो सीधे 2 लाख का फटका लग जाना है। इसके विरोध में छिड़वाड़ा मंडी के व्यापारियों ने 3 सितम्बर को 1 दिन का हड़ताल किया है। अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया कि 4 सितम्बर से काम तो होगा पर छोटा से छोटा अमाउंट भी आरटीजीएस किया जाएगा। 5 केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 छिंदवाड़ा में गत 2 दिनों से चलने वाली राष्ट्रीय एकता पर्व 2019 ष्एक भारत श्रेष्ठ भारतष् का भव्य समापन समारोह संपन्न हुआ । शिविर के आकर्षक 11 प्रतियोगिताओं में रंगमंच में केंद्रीय विद्यालय सिवनी को, समूह नृत्य राष्ट्रीय में केंद्रीय विद्यालय बड़कुही को, समूह नृत्य अंतरराष्ट्रीय में केंद्रीय विद्यालय मलाजखंड को, समूह गान अंतर्राष्ट्रीय में केंद्रीय विद्यालय सिवनी को प्रथम स्थान मिला। एकल नृत्य शास्त्रीय में सुदिति सचदेव केंद्रीय विद्यालय बालाघाट, एकल गान सौम्या जैन केंद्रीय विद्यालय सिवनी, एकल वाद्ययंत्र में शताक्षी दुबे केंद्रीय विद्यालय सिवनी, चित्रकारी में दिव्यानी केंद्रीय विद्यालय पांडुरना और परियोजना एवं कलाकृति में दिव्यानी नागपुरे केंद्रीय विद्यालय मलाजखंड ने प्रथम स्थान प्राप्त किए । शिविर में आज ष्अंडर लर्निंग हबष् के तहत विभिन्न विद्यालयों के 75 विद्यार्थियों के प्रदर्शनी कार्यक्रम भी हुए । केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 के प्रचार्य और मेजबान विजय गर्ग ने कहा कि वे एक भारत श्रेष्ठ भारत जैसे कार्यक्रमों को हर वर्ष ही आयोजित करना चाहेंगे। 6 सनराइज हाई स्कूल चंदननगर में हष उल्लास के साथ तन्हा पोला का पर्व मनाया गया संस्था के छात्र छात्राओं द्वारा लकड़ी के निर्मित बेलो को सजाकर स्कूल लाया गया और उनकी पूजा अर्चना की गई सुसजिज्त बेलो की दौड़ प्रतियोगिता की गई संस्था के सचिव डा प्रकाश जायसवाल, संचालिका सीमा जायसवाल, प्राचार्या हेमलता साकरे के द्वारा विजय प्रतियोगिताओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार दिया गया


खबरें और भी हैं