1. सावरी गोलीकांड: युवक को मारी थी गोली मोहखेड़ थाना के कामठी में दो दिन पहले हुए गोलीकांड के मामले का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा करते हुए एएसपी संजीव उइके ने बताया कि शुक्रवार की शाम कामठी निवासी मुकेश पिता जयराम कोडले अपनी मां के जन्मदिन के लिए केक लेने छिंदवाड़ा आया था तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उस पर कट्टे से फायर कर घायल कर दिया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने दुर्गेश सोनी निवासी बिछुआ और उसका साथी विनोद सोनी नामक युवकों को पकड़ा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला पंजीबद्ध कर लिया है। 2 24 घंटे में जुन्नारदेव पुलिस ने चोरी के मामले में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार जुन्नारदेव मेन रोड स्थित फर्नीचर की दुकान के संचालक उमेश कंडेले ने शिकायत दर्ज करवाई की शनिवार देर रात उनकी दुकान से 4 अलमारी और एक पलंग पेटी चोरी हो गई है जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर 24 घंटे के अंदर नरेंद्र मण्डवार आकाश नर्रेको चोरी के माल सहित एक बुलेरो पिकअप वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया। 3 मोहखेड़ के पास बारातियों को ले जा रही पिकअप पलटी 8 लोग हुए घायल मोहखेड़ जा रही बारातियों से भरी पिकअप सारोठ के पास अनियंत्रित होकर पलट गईजिस पर करीब 20 बाराती सवार थे।जिसमे 8 लोग घायल हो गए जिनका जिला अस्पताल लाया गया। 4 मदर्स डे पर कैदियों ने लिखी अपनी माता की चिट्ठी समाजसेवी संस्था सर्वोदय अहिंसा ने कैदियों के साथ मदर्स दे मनाया।वही जिला जेल के कैदियों ने अपनी मॉं को पत्र लिखा।सर्वोदय अहिंसा संस्था ने जेल प्रबंधन के साथ एक पत्र मॉं के नाम का आयोजन किया जिसमें कैदियों ने अपनी माँ की पोस्ट कार्ड लिखकर उन्हें याद किया और भविष्य में कभी भी अपराध न करने का संकल्प लेकर मदर्स डे की शुभकामनाएं दी। 5 आचार्य श्री प्रज्ञा सागर जी का 19 वर्षो बाद हुआ नगर आगमन 19 वर्षों के बाद आज रविवार को आचार्य श्री 108 प्रज्ञा सागर जी का छिंदवाड़ा आगमन हुआ। आज रविवार प्रातः 7.30 बजे पिंडरई से विहार करते हुए आचार्य प्रज्ञा सागर पदम परिसर पहुंचे जहां सकल दिगंबर जैन महासभा एवं सकल जैन समाज के सभी पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में श्रावक महिला पुरुष बच्चों उपस्थित रहे। चंदन गांव में 11 लाख लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी का शुभारंभ शहर की एक बड़ी आबादी वाले क्षेत्र चंदन गांव में 11 लाख लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी का शुभारंभ कॉंग्रेस नित नगर पालिक निगम द्वारा किया गया। इस विशाल टंकी से चंदनगांव इमलीखेड़ा सर्रा जेपी होटल के पीछे का क्षेत्र थुनिया एमपीईबी के इलाके के लगभग 20 हजार लोगों को मीठा पानी सतत मिल सकेगा।नगर निगम जल सभापति प्रमोद शर्मा ने ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ के निर्देशानुसार निगम क्षेत्र की जनता को साफ स्वच्छ मीठा पानी प्राप्त हो सके वे इस दिशा में निगम के माध्यम से आम लोगों के लिए ततपरता से लगातार काम कर रहे है। स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड में नौनिहालों के लिए समर कैंप का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 1 मई से स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड में नौनिहालों के लिए समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है इस समर कैंप में 6 साल से लेकर 19 साल तक के बालक बालिकाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है समर कैम्प को लेकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ द्वारा रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुचकर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। बाल संस्कार केंद्र में मातृ दिवस मनाया गया नगर के चंदन गांव क्षेत्र के श्यामा प्रसाद मुखर्जी वाटिका में प्रत्येक रविवार को चलाए जाने वाले बाल संस्कार केंद्र में मातृ दिवस मनाया गया।जंहा बड़ी संख्या में स्थानीय बालक बालिकाए उपस्थित रहे।