क्षेत्रीय
30-May-2020

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सैय्यद जाफर ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर निधाना साधा है उन्होंने कहा कि 1 वर्ष पूरा होने पर छिंदवाड़ा में भाजपा जश्न मना रही है जाफर ने भाजपा जिला अध्यक्ष बंटी साहू से सवाल करते हुए कहा कि साहू बताएं कि इन 1 सालों में मोदी सरकार ने छिंदवाड़ा में कौन सी विकास योजनाएं दी हैं। सैयद जाफर ने कहा कि भाजपा नेता कांग्रेस और पूर्व की कमलनाथ सरकार पर तंज कसने की बजाए यह बताएं कि इस एक वर्ष के कार्यकाल में मोदी सरकार की जिले में क्या उपलबद्धियां रही है। उन्होंन कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का छिंदवाड़ा के विकास पर क्या योगदान है हम उस पर भी चर्चा करने तैयार है लेकिन पहले जश्न मनाने वाली भाजपा 1 साल में मोदी सरकार की छिंदवाड़ा में उपलब्धि जरूर स्पष्ट कर दें इसके बाद सवाल करे।


खबरें और भी हैं