क्षेत्रीय
07-Nov-2020

1. बालाघाट जिले के बैहर थाना क्षेत्र के कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के बफर जोन क्षेत्र के ग्राम मालखेड़ी के जंगल में ६ नंवबर की रात 10 बजे के करीब पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड में एक ईनामी महिला नक्सली मारी गई जिसका नाम शारदा उर्फ पुज्जे उम्र 25 वर्ष निवासी पश्चित बस्तर जिला बीजापुर बताई गई है। इस संबध में पुलिस अधिक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि 6 नवंबर की शाम को सुचना मिली थी कि कुछ नक्सली सामान के लिये आये हुए है और स्थानीय लोगो को डरा धमकाकर उनसे राशन व अन्य खाद्य सामाग्री जंगल की ओर ले जा रहे थे। इसी बीच हॉकफोर्स के जवानो की दो टीम बनाई गई तथा मुखबीर के द्वारा बताया गये स्थान पर घेराबंदी की गई। नक्सलियों के द्वारा अपनी घेराबंदी भापकर पुलिस पर अंधाधुन फायरिंग की गई। जिसमें शारदा उर्फ पुज्जे नामक महिला नक्सली मारी गई। नक्सलियों के द्वारा 80 से 90 रांउड फायर किये गये । 2. बालाघाट जिले में नगरीय क्षेत्र के वार्ड नंबर 33 गायखुरी में नाली निर्माण का कार्य अधूरा होने से लोगों को नालियों में घरों के सामने गंदा पानी जमा होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गंदगी के चलते मच्छर पनप रहे है जिससे संक्रामक बीमारी व र्दुघटना की भी संभावना बनी रहती है। इस बारे में नगरपालिका को स्थानीय रहवासियों सहित पूर्व पार्षद द्वारा भी शिकायत करने के बाद कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गौरतलब हो कि ठेकेदार द्वारा गायखुरी में 600 मीटर नाली निर्माण का करीब डेढ़ वर्ष पूर्व से ठेका लिया गया है। लेकिन अब तक 300 मीटर भी नाली का निर्माण नहीं हुआ है। ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण का कार्य बंद कर दिया गया है। आधी अधूरी नालियां होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 3. बालाघाट जिला पंचायत व जनपद पंचायत व ग्राम पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल फरवरी माह में समाप्त हो गया था। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते चुनाव प्रक्रिया नहीं होने से वर्तमान में उन्हें प्रधान बनाकर पंचायत में होने वाले निर्माण कार्य सहित अन्य जिम्मेदारी का निवर्हन करने शासन द्वारा प्रभार दिया गया है। जिससे जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त होने के बावजूद भी पंचायतों के माध्यम से ग्रामीण अंचलों में निर्माण कार्य प्रभावित नहीं हुआ है और निर्माण कार्य प्रारंभ है। पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद अभी चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है 4. बालाघाट में कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने कोरोना जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला साइकिलिंग संघ के सदस्य नगर के वार्ड नंबर 33 मोतीनगर निवासी कुलदीप चौरागड़े ने साइकिल से नागपुर से बालाघाट तक की यात्रा पूरी की। कुलदीप के 9 नवम्बर को बालाघाट पहुंचने पर पॉलीटेकनिक चौक मोतीनगर में जिला साइकिलिंग संघ के सदस्य व प्रबुद्धजनों ने पुष्पहार से स्वागत किया। 5 देश में बैगा समाज के लोगों को राष्ट्रीय मानव का दर्जा प्राप्त है वही देश दुनिया में अधिकांश देखने को आता है कि आज भी बैगा समाज के साथ शोषण हो रहा है ऐसा ही एक मामला लामता पंचायत के ग्राम खैरा का सामने आया है जहाँ राजकुमार कंगाली ने राम साकुरे को बताया कि मेरे घरेलू पशु को एच पी गैस के वाहन ने ठोस मारा जिसमें पशु के पैर पर चोट आई और अब वो किसानी में काम नहीं कर सकता।जब गाड़ी चालक से राजकुमार ने बात कही तो अतुल अग्रवाल ने कहा मैं इलाज करवा के दूँगा लेकिन पूरी तरह से इलाज नहीं किया गया जब राजकुमार ने दुबारा अतुल अग्रवाल से बात की तो अतुल अग्रवाल भड़क गया और गाली गलौज कर जैसे शब्दों का प्रयोग करने लगा । 6 बालाघाट जिले में कोरोना पाजेटिव मरीजों की संख्या में अब कमी आ रही है। अब पूर्व की तुलना में कोरोना पाजेटिव मरीज कम संख्या में आ रहे है। जिले के 18 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 37 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 06 नवंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 2125 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 2048 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 55 मरीजों का उपचार किया जा रहा हैए 12 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 10 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अन्य जिलों एवं राज्यों में बालाघाट जिले के 214 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है। 7 बीते शुक्रवार को पूर्व सरपंच व वर्तमान महामंत्री जिला कांग्रेस सेवादल सतानंद दमाहे ने तहसील कार्यालय लालबर्रा में चल रहे गोरखधंधे को तत्काल रोका जाकर आम नागरिकों व कृषकों को प्रताड़ना से बचाने हेतु श्रीमान कलेक्टर को की गई लिखित शिकयत में उल्लेख किया है कि बीते दिनों सेवादल के साथियों के साथ सतानंद दमाहे द्वारा तहसील का औचक निरीक्षण किया गया और तहसील में आने वाले आम नागरिकों से बातचीत किया गया तब आम नागरिकों व किसानों ने बताया कि लालबर्रा तहसील कार्यालय में पदस्थ तहसीलदार व अधीनस्थ कर्मचारी बिना लेनदेन की कोई भी कार्य नहीं करते हैं।


खबरें और भी हैं