मनोरंजन
09-May-2023

फोटोग्राफर की मां से मिली आलिया भट्ट बोलीं- आपका बेटा परेशान करता है फोटोग्राफर की मां से मिली आलिया भट्ट बोलीं आपका बेटा परेशान करता है आलिया भट्ट का डाउन टू अर्थ नेचर देख फैंस हुए खुश आलिया भट्ट अक्सर अपनी खूबसूरती और हिट फिल्मों के लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में आलिया मुंबई में ग्लोबल स्पोर्ट्स पिकलबॉल चैम्पियनशिप में शामिल हुईं जहां उन्होंने एक फोटोग्राफर की मां से बड़े ही सादगी भरे अंदाज में मुलाकात की। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में आलिया फोटोग्राफर की मां से हाथ मिलते हुए दिखाई दे रही हैं। इस दौरान उन्होंने फोटोग्राफर की मां से कहा आपसे मिलकर अच्छा लगा। इसके बाद वह कैमरा मैन की तरह इशारा करते हुए मजाक में कहती हैं आपका बेटा मुझे बहुत परेशान करता है। फिर तुरंत बाद ही आलिया ने बोला की नहीं बहुत अच्छा काम करता है। आलिया ने कैमरा मैन की मां के साथ फोटो भी क्लिक कराई और फोटोग्राफर से कहा आराम से ले कर जाओ। शिव ठाकरे ने बताई खतरों के खिलाड़ी करने की वजह बिग बॉस फेम और फेमस टीवी पर्सनालिटी शिव ठाकरे जल्द ही रियलिटी टीवी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 में नजर आने वाले हैं। इस बीच एक्टर ने हाल ही में बताया कि वो ज्यादा से ज्यादा काम और एक्सपोजर हासिल करने के लिए रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बन रहे हैं। द केरल स्टोरी के प्रोड्यूसर विपुल शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस द केरल स्टोरी के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने 8 मई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान पश्चिम बंगाल में फिल्म पर लगे बैन को लेकर विपुल शाह ने नाराजगी जाहिर की। विपुल ने ये भी कहा कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े अपने दोस्तों से कहा था कि वो इस फिल्म का प्रचार न करें क्योंकि इससे वे विवादों में पड़ सकते हैं। इसके बावजूद विद्युत जामवाल ने फिल्म का ट्रेलर शेयर कर दिया। इसे लेकर उन्हें काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। लाइव कॉन्सर्ट के बीच हाथ पकड़कर खींचा बॉलीवुड के जाने माने सिंगर एक कॉन्सर्ट के दौरान घायल हो गए। वह महाराष्ट्र के औरंगाबाद में अपनी लाइव परफॉर्मेंस दे रहे थे जहां एक शख्स ने कॉन्सर्ट के दौरान उनका हाथ खींच लिया इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में अरिजीत इस घटना के बाद उस व्यक्ति से बड़े ही प्यार बात करते हुए नजर आए।


खबरें और भी हैं