1 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में वित्त वर्ष 2020 - 21 के बजट प्रस्तुत करने से पहले संसद में आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया. सर्वेक्षण में बताया है कि वर्ष 2006 - 07 की तुलना में अभी देश में खाना सस्ता है. सर्वे के अनुसार बीते 13 साल में शाकाहारी थाली 29ः और मांसाहारी 18ः सस्ती हुई है. 2 आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि विदेशी सैलानियों के भारत आने की रफ्तार घट गई है. 1 साल पहले यह 5.2ः थी जो अब घटकर 2.7ः रह गई है. वही सब्जियां - दाल महंगी होने से खुदरा कीमतें बढ़ी हैं. 3 आर्थिक सर्वेक्षण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की है कि आने वाले 3 साल में 1.5 लाख आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर खोले जाएंगे. सर्वे में यह भी बताया गया है कि देश के 680 जिलों में 3.39 करोड़ बच्चों एवं 87.18 लाख गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा. 4 अरविंद कृष्णा 6 अप्रैल को करीब 8.93 लाख करोड़ रुपए के मार्केट केप वाली अमेरिकी आईटी कंपनी आईबीएम के सीईओ बन जाएंगे. इस प्रकार दिग्गज मल्टीनेशनल कंपनियों के भारतीय मूल के सीईओ में एक नाम और जुड़ जाएगा.