भाजपा ने लोक सभा चुनाव से पहले संगठनामक फेर बदल किया है। भाजपा ने उत्तराखंड से राज्य सभा सांसद नरेश बंसल को सह कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है नरेश बंसल उत्तराखंड में कार्यकारी अध्यक्ष भी रह चुके हैं भाजपा प्रवक्ता मधु भट्ट ने नरेश बंसल को सह कोषाध्यक्ष बनने पर बधाई दी है मधु भट्ट ने कहा उनके सह कोषाध्यक्ष बनने से देश और राज्य को लाभ मिलेगा । भारी बारिश के चलते लामबगड़ में बाधित बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सुचारू हो गया है आज सुबह बरसाती नाले के उफान के चलते लामबगड़ में हाई वे करीब 50 मीटर वाश आउट हो गया था जिसे एनएच द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर में वाहनों के लिए खोल दियाजिसके बाद गोविंद घाट पुलिस की निगरानी में हाईवे के दोनों ओर खड़े वाहनों की लम्बी कतार को एक एक कर आर पार कराया गया इंडिया शब्द को लेकर राजनीति जारी है। उत्तराखंड में भी सियासत गरमा गई है। इंडिया शब्द को हटाने को लेकर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के प्रस्ताव पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांसद नरेश बंसल का पुतला फूंक कर अपना विरोध जताया और राज्यसभा सांसद से इस्तीफा देने की मांग की है। देहरादून नगर निगम लगभग 10 करोड़ रुपये के बजट के साथ शहर के राजपुर और रेस कोर्स क्षेत्रों में ढाई किमी के दो साइकिल ट्रैक विकसित करने पर काम कर रहा है। मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि दोनों स्थानों का चयन सार्वजनिक सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है। रेस कोर्स में लोगों ने अपने घरों के आगे फुलवारी बना ली है वहां पर मौके पर जाकर लोगों से अपील की जा रही है और पहले उस फुलवारी को हटाया जाएगा। सतपुली-दुधारखाल रोड पर मैक्स पिक अप दुर्घटनाग्रस्त हो गयीदुर्घटना पट्टी मल्ला बदलपुर के ग्राम सभा टसीला और ग्राम सभा बसई के बीच हुयी।जहां गूजरखण्ड पेयजल योजना में काम कर रहे एक जम्मू-कश्मीर के मजदूरों से भरी एक मैक्स पिक अप दुर्घटनाग्रस्त हो गयीजिसमें चालक समेत तीन सवार मौजूद थे