सीएम के भाई का निधन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाई का निधन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बनर्जी का शनिवार को कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। वह बीते काफी समय से कोरोना वायरस से संक्रमित थे और कोलकाता के एक मेडिका सुपरस्पेशियालिटी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। देश में पिछले 6 दिनों में पॉजिटिविटी रेट में 5.6% की गिरावट देश में कोरोना के मामले घटने लगे हैं। रोजाना केस के साथ पॉजिटिविटी रेट में भी कमी देखी जा रही है। पिछले 6 दिनों में पॉजिटिविटी रेट में 5.6% की गिरावट दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे में 3 लाख 26 हजार 14 मामले सामने आए और 3,876 लोगों की मौत हो गई। राहत की बात यह रही कि इस दौरान 3 लाख 52 हजार 850 लोगों ने कोरोना को मात दी। कोरोना पर मोदी की हाईलेवल मीटिंग देश में कोरोना के कहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हाई-लेवल मीटिंग की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हाई पॉजिटिविटी रेट वाले इलाकों में टेस्टिंग बढ़ाई जाए। उन्होंने गांवों में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई। उन्होंने गांवों में डोर-टू-डोर टेस्टिंग और सर्विलांस की व्यवस्था की जाए। राजस्थान में सख्ती से भी नहीं संभल रहा कोरोना राजस्थान में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही। गहलोत सरकार ने इसे कम करने के लिए पिछले डेढ़ महीने में चार तरह के प्रयोग (नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन, जनसुरक्षा पखवाड़ा और अब टोटल लॉकडाउन) करके देख लिए। लेकिन इन सबके बाद भी कोरोना के केस कम नहीं हो रहे।बड़े शहरों के बाद अब छोटे शहरों में भी संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है। अगले 15 दिनों में राज्यों को 1.92 करोड़ डोज भेजेगी केंद्र सरकार केंद्र सरकार ने राज्यों को वैक्सीन उपलब्ध करवाने की मुहिम को तेज कर दिया है। इसी के मद्देनजर केंद्र अगले 15 दिनों में राज्यों को 1.92 करोड़ वैक्सीन की डोज राज्यों को भेजने की तैयारी में है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, वैक्सीन के ये डोज 16 मई से 31 मई तक भेजी जाएंगी। इजराइल-हमास जंग में 126 की मौत इजराइल और हमास के बीच जारी जंग में अब तक 126 लोग मारे जा चुके हैं। इनमें 31 बच्चे भी शामिल हैं। दोनों तरफ के हमलों में 950 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। मरने वालों में 9 इजराइली और बाकी फिलिस्तीनी हैं। पश्चिम बंगाल में 30 मई तक पूर्ण लॉकडाउन कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में 16 मई से 30 मई तक लॉकडाउन का ऐलान किया है। इस दौरान अनिवार्य सेवाओं को छोड़कर, सभी तरह की गतिविधियों पर पाबंदी लगाई जाएगी। स्कूल-कॉलेज सहित सभी शिक्षण संस्थान इस दौरान बंद रहेंगे। सलमान खान की 'राधे' ने पहले दिन कमाए 4.4 करोड़ रुपए सलमान खान स्टारर 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' दुनिया भर के सिनेमाघरों में 2 दिन पहले 13 मई को रिलीज हो चुकी है। फिल्म को सिनेमाघरों के अलावा OTT और DTH प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज किया गया है।ट्रेड एनालिस्टों के मुताबिक 'राधे' का पहले दिन ओवरसीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 4.4 करोड़ रुपए रहा है। केरल में मूसलाधार बारिश से सैकड़ों मकान क्षतिग्रस्त केरल में शनिवार को मूसलाधार बारिश होने और तेज हवाएं चलने से सैकड़ों मकान क्षतिग्रस्त हो गए, पेड़ उखड़ गए और बिजली आपूर्ति घंटों तक बाधित रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग से मिली ताजा जानकारी के अनुसार, पांच जिलों मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड में अत्यधिक भारी बारिश की आशंका के साथ ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है. समय से पहले आएगा मानसून अरब सागर में घुमड़ रहे ताऊ ते तूफान के चलते इस बार मानसून केरल में तय समय से एक दिन पहले 31 मई को दस्तक दे देगा। भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि इस तारीख में चार दिन आगे पीछे हो सकते है