अंतर्राष्ट्रीय
26-Sep-2020

बचाई हजारों लोगों की जान, इस देश ने दिया वीरता पुरस्कार जीव-जंतुओं या जानवरों की बहादुरी के किस्से अक्सर सुनने और देखने को मिलते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां अफ्रीकी नस्ल के एक विशाल चूहे को ब्रिटेन की एक संस्था ने बहादुरी के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया है. द गार्जियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मगावा नाम के विशाल चूहे ने कंबोडिया में अपने सूंघने की क्षमता से 39 बारूदी सुरंगों का पता लगाया था. अपने काम के दौरान इस चूहे ने 28 जिंदा विस्फोटकों का भी पता लगाकर हजारों लोगों की जान बचाई है. इस पुरस्कार को जीतने वाला पहला चूहा है. मगावा सात साल का है. यूक्रेन में बड़ा विमान हादसा हुआ है। 28 लोगों को लेकर जा रहा यूक्रेन वायुसेना का एक विमान शुक्रवार शाम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा इतना भयानक था कि 22 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी लापता हैं। हादसे की जानकारी यूक्रेन के मंत्री ने दी। उन्होंने बताया कि विमान में ज्यादातर छात्र सवार थे साथ ही इसमें 7 क्रू मेंबर भी थे। हादसे की वजह पता लगाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह जल्द ही वह घटनास्थल पर जाएंगे। संयुक्त राष्ट्र महासभा में विभिन्न देशों के नेता संबोधित कर रहे हैं। कोरोना वायरस के कारण इन राष्ट्र प्रमुखों के रिकॉर्ड किए गए वीडियो संदेश प्रतिनिधि सभा में दिखाए जा रहे हैं। शुक्रवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का संबोधन दिखाया गया। अपनी फितरत के मुताबिक इमरान खान ने जहर उगला और कश्मीर समेत कई मुद्दों पर दुनिया को झूठ परोसने की कोशिश की। इस पर यूएन में मौजूद भारत के प्रतिनिधि ने वॉकआउट कर दिया। असेंबली चैम्बर की पहली कतार की दूसरी सीट पर बैठे फस्र्ट सेकेट्ररी मिजितो विनितो उठ कर चले गए। मोबाइल फोन से लार के जरिये संक्रामक रोगों और पोषक तत्वों की कमी का पता लगाने वाली त्वरित प्रणाली विकसित करने के लिए एक भारतीय अमेरिकी वैज्ञानिक की टीम को एक लाख डॉलर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। भारतवंशी सौरभ मेहता की अगुवाई वाले कॉरनेल के शोधकर्ता दल को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) के टेक्नोलॉजी एक्सिलरेटर चैलेंज पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने 'आत्मनिर्भर भारतÓ के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील को एक अहम पहल करार दिया है। आईएमएफ में संचार विभाग के निदेशक गेरी राइस ने कहा, 'कोरोना वायरस संकट के बाद घोषित 'आत्मनिर्भर भारतÓ पहल के तहत दिए गए आर्थिक पैकेज ने भारतीय अर्थव्यवस्था को सहारा दिया है और बड़े जोखिमों को कम किया है, इसलिए हम इस पहल को अहम मानते हैं।Ó डोनाल्ड ट्रम्प ने एमी कोने बैरेट को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त करने का फैसला कर लिया। इसकी औपचारिक घोषणा आज की जाएगी। एमी दिवंगत जज जस्टिस रूथ बादेर गिन्सबर्ग का स्थान लेंगी। एमी को जज बनाने के लिए ट्रम्प को अब सीनेट की मंजूरी देनी होगी। तकनीकि रूप से यह मुश्किल नहीं होगा क्योंकि वहां रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत है। विपक्षी डेमोक्रेट पार्टी और उसके राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन नए जज की नियुक्ति का विरोध कर रहे हैं। ब्राजील और दुनिया में मशहूर रियो डि जेनेरियो को फिलहाल टाल दिया गया है। 100 साल में यह पहला मौका है जब रियो कार्निवाल टला है। हालांकि, इस बात की संभावना बेहद कम है कि इसे इस साल आयोजित किया जा सकेगा। ब्राजील में करीब 46 लाख लोग संक्रमित हैं जबकि मौतों का आंकड़ा एक लाख 40 हजार से ज्यादा हो चुका है। रियो कार्निवाल का आयोजन सांबा स्कूल करता है। उसने एक बयान जारी कर कहा- हम कोविड-19 की वजह से यह आयोजन टाल रहे हैं। इस बात की संभावना काफी कम है कि वैक्सीन आने के पहले इसका आयोजन किया जा सकेगा। दुनिया में संक्रमितों का आंकड़ा शुक्रवार को 3.24 करोड़, जबकि मृतकों की संख्या 9.88 लाख पार कर गई। महामारी की चपेट में आए 2.39 करोड़ लोग अब तक ठीक भी हुए हैं। इस बीच, कनाडा और ब्रिटेन महामारी की दूसरी लहर की चपेट में आ गए हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री ने कहा, देश में कोरोना की दूसरी लहर से इनकार नहीं किया जा सकता। देश में बृहस्पतिवार को 1300 से ज्यादा मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1.50 लाख हो गई है। वहीं मृतकों की संख्या भी 10 हजार के करीब है। अमेरिका और अन्य 13 देशों के लोगों का मानना है कि कोरोना से निपटने के लिए ट्रम्प सरकार ने बेहद लापरवाही दिखाई है। पियू रिसर्च के सर्वे में ये बात समाने आई है। अमेरिका में अब तक 71 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और दो लाख से ज्यादा जान जा चुकी है। रिसर्च सोमवार को सामने आया। इसमें 62 फीसदी अमेरिकियों का कहना है कि कोरोना के प्रकोप से निपटने में अमेरिका की प्रतिक्रिया अन्य धनी देशों की तुलना में कम प्रभावी रही है। वहीं 25 फीसदी ने कहा कि लगभग प्रभावी रही है, जबकि 13 फीसदी ने ज्यादा प्रभावी बताया।


खबरें और भी हैं