केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सरकार ने वेतन से जुड़े नियमों में किया बदलाव केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यह बड़ी खबर है। अब सरकार ने वेतन से जुड़े नियमों में बदलाव कर दिया है। आदेश के अनुसार सातवें वेतन आयोग के तहत अब केंद्रीय सेवा में सीधी भर्ती के माध्यम से पृथक सेवा या कैडर में नई पोस्ट पर नियुक्ति के बाद कर्मचारी को सरकार की तरफ से वेतन सुरक्षा मिलेगी। वेतन सुरक्षा का यह प्रावधान सातवें वेतन आयोग के नियम के अनुसार लागू होगा। केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग ने इस संबंध में एक ऑफिस मेमोरेंडम भी जारी किया है। इस नए नियम का देश के लाखों कर्मचारियों पर असर पड़ेगा। सच्चर कमेटी की मुसलमानों की शिक्षा के बारे में बताई गई बातें डेढ़ दशक पुरानी हो चुकी हैं। देश के मुसलमानों की शैक्षिक स्थिति बेहद खराब है। अब राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि देश के मुसलमान शिक्षा के कई मानदंडो पर एससी और एसटी से भी बदतर स्थिति में हैं। रिपोर्ट के अनुसार, मुसलमानों के कई सामाजिक समूहों में शिक्षा दर बेहद खराब है। नॉन एससीध्एसटीध्ओबीसी वाले 7 साल या उससे अधिक उम्र वाले श्अन्यश् समूह में शिक्षा दर सबसे ज्यादा है। नशे के कारोबार का मकड़जाल दिल्ली में फैलता जा रहा है। युवा पीढ़ी से लेकर महिलाओं तक को यह अपनी गिरफ्त में ले रहा है। राजधानी में ड्रग्स की खपत बढ़ती जा रही है। देश के विभिन्न राज्यों के अलावा विदेशों से भी नशे की खेप दिल्ली में आ रही हैं। यहां से दूसरे राज्यों में भी सप्लाई हो रही है। डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच का नारकोटिक्स सेल और स्पेशल सेल समेत लोकल पुलिस तक लगातार धर-पकड़ में लगी हैं। लेकिन राजधानी में यह काला कारोबार पांव पसारता जा रहा है। बाहुबली मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों व गुर्गों पर जल्द ही प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) का भी शिकंजा कसेगा। गैंगस्टर ऐक्ट के तहत मुख्तार और उनके करीबियों की जब्त करोड़ों की संपत्तियों के मामले में यूपी पुलिस की तरफ से जांच के लिए ईडी को सिफारिश भेजी जाएगी। डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी का कहना है कि ऐसे अपराधी और माफिया, जिनकी करोड़ों की संपत्तियां जब्त हुई हैं। उनके खिलाफ अवैध कमाई के पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर ईडी को जांच के लिए सिफारिश की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ईमानदारी से कर चुकाने वालों के लिए पारदर्शी कराधान-ईमानदार का सम्मान नामक एक मंच का शुभारंभ करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होने वाले इस आयोजन में केेंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भी उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि आयकर विभाग के अधिकारियों एवं पदाधिकारियों के अलावा विभिन्न वाणिज्य मंडलों, व्यापार संघों एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट संघों के साथ-साथ जाने-माने करदाता भी इस आयोजन में शामिल होंगे। सुशांत की मौत को लेकर उठ रहे सवालों का जबाव हर कोई जानना चाहता है कि आखिरकार सुशांत ने आत्महत्या क्यों की? अब सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की सीबीआई की श्एकीकृत्य जांच के लिये दायर जनहित याचिका पर उच्चतम न्यायालय गुरुवार को सुनवाई करेगा। जनहित याचिका में कहा गया है कि इस मामले की मुंबई पुलिस द्वारा की जा रही जांच के तरीके से पूरा देश स्तब्ध है। भाजपा नेता और अधिवक्ता अजय अग्रवाल की इस जनहित याचिका पर प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे, न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी रामासुब्रमणियन की तीन सदस्यीय पीठ सुनवाई करेगी। दिल्ली में आज तड़के से बारिश हो रही है। कई इलाकों में जलभराव हो गया है। द्वारका अंडरपास में पानी भर गया है, जिसके बाद लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास भी जलजमाव हो गया। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने दिल्ली में आज भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस में भी बारिश हुई है। दिल्ली में आज सुबह 5.30 बजे तक पालम इलाके में 86.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। लद्दाख के डेपसांग के वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर आमने सामने की तैनाती और तनाव खत्म करने के मकसद से रविवार को हुई मेजर जनरल की बातचीत से कोई रास्ता नहीं निकला। इससे पहले पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग त्यो समेत तीन जगहों पर चीन के भारत की जमीन छोडने की कोशिश में हुई कोर कमांडर यानि लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की पांच दौर की बातचीत की पहले ही हवा निकल चुकी है। एलएसी के इन जगहों पर जबरदस्त गतिरोध बरकरार है। डेपसांग पर मेजर जनरल और लेफ्टिनेंट जनरल स्तर के पांचवें दौर पर बातचीत पर सेना या रक्षा मंत्रालय की तरफ से कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में लगातार तीसरे दिन कोई सुधार नहीं हुआ है। सेना के रिसर्च एवं रेफरल अस्पताल ने बुधवार को कहा, प्रणब मुखर्जी की हालत चिंताजनक बनी हुई है और अभी उन्हें वेंटिलेटर पर ही रखा जा रहा है। प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी मस्तिष्क की सर्जरी हुई थी और दिमाग में जमे खून के थक्के को हटाया गया था। सर्जरी के बाद से ही प्रणब मुखर्जी वेंटिलेटर पर हैं। सीमा विवाद को लेकर चल रहे तनाव के बीच भारत और नेपाल अगले सप्ताह आपस में वार्ता करेंगे। सूत्रों ने बुधवार को बताया कि वार्ता के दौरान नेपाल में भारत के सहयोग से चल रहे प्रोजेक्टों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। सूत्रों ने कहा, 17 अगस्त को वार्ता में नेपाल में भारतीय राजदेत विनय क्वात्रा और नेपाली विदेश सचिव शंकरदास बैराकी हिस्सेदारी करेंगे। हालांकि सूत्रों ने यह नहीं बताया कि इस दौरान नेपाल की तरफ से जारी किए गए नए विवादित नक्शे को लेकर भी वार्ता के दौरान चर्चा की जाएगी या नहीं। मौजूदा वित्तवर्ष की पहली तिमाही तक विनसम डायमंड एंड ज्वेलरी, गीतांजलि जेम्स और एबीजी शिपयार्ड जैसी बड़ी कंपनियों ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के 37 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा दबाए बैठे हैं। विजय माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस के ऊपर भी 522.48 करोड़ का कर्ज है। पीएनबी की वेबसाइट पर 30 जून को अपलोड की गई जानकारी के मुताबिक कुल 1787 इरादतन बकायेदारों पर बैंक का 37020.27 करोड़ रुपए का कर्ज बकाया है। बकायेदारों की सूची में मेहुल चोकसी की कंपनी गीतांजलि जेम्स लि. पर 5064.84 करोड़ का कर्ज है। रेलवे की निजी कंपनियों के माध्यम से ट्रेनें चलाने की योजना रफ्तार पकडने लगी है। रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्री-बिड बैठक में 23 कंपनियों ने हिस्सा लिया। रेलवे को इस योजना में निजी कंपनियों की ओर से 30 हजार करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद है। पहली प्राइवेट ट्रेन अप्रैल 2023 तक पटरी पर दौड़ाने की योजना है। निजी ट्रेन चलाने के लिए जिन 23 कंपनियों ने टेंडर दस्तावेज खरीदे हैं, उनमें भारत फोर्ज, आईआरसीटीसी, बॉम्बार्डियर, सिमेंस, जीएमआर, भेल, गेटवे-रेल, आरके एसोसिएट्स, मेधा ग्रुप, स्टरलाइट पावर, टीटागढ़ वैगंस आदि शामिल हैं। रेलवे इन कंपनियों के सवालों का 21 अगस्त को जवाब देगा। ---------------- अपकमेी भारत और चीन के बीच रिश्ते हाल के दिनों में काफी तनावपूर्ण बने हुए हैं। हालांकि, इस दौरान दोनों देशों के बीच कई दौर की बातचीत भी हुई है लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है। खास तौर से लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल को लेकर जल्द कोई हल नहीं निकलने की खबरों पर चीन ने प्रतिक्रिया दी है। चीन ने कहा कि भारत सीमा विवाद के मुद्दे को ज्यादा जटिल नहीं करेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत और चीन इस मुद्दे को लेकर मुलाकात कर सकते हैं। ईशनिंदा पर लोगों को सलाखों में जकड़ने और फांसी देने वाले पाकिस्तान ने बेंगलुरु हिंसा पर भारत को नसीहत दी है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि उसने भारत के साथ इस मुद्दे पर अपना आधिकारिक विरोध दर्ज करवाया है। पाकिस्तान ने इस हिंसा को लेकर बीजेपी और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ पर भी निशाना साधा है। पाकिस्तानी विदेश विभाग ने ट्वीट कर कहा कि कर्नाटक के बेंगलुरु में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक सोशल मीडिया पोस्ट पर भारत के साथ पाकिस्तान ने कड़े शब्दों में निंदा और विरोध दर्ज कराया है। इतना ही नहीं, पाकिस्तान ने भाजपा और आरएसएस के खिलाफ भी जहर उगला। भारत के साथ लद्दाख में सीमा विवाद को भड़काने वाला चीन अब नेपाल को उकसा रहा है। चीन और नेपाल के बीच हो रही वार्षिक राजनयिक वार्ता में चीन के एक वरिष्ठ राजनयिक ने कहा कि चीन और नेपाल को एक दूसरे के प्रमुख हितों का दृढ़ता से समर्थन करना चाहिए। चीन ने इस वक्तव्य से साफ कर दिया कि वह सीमा विवाद के मुद्दे पर नेपाल का समर्थन चाहता है जबकि बदले में वह भारत के खिलाफ नेपाल का साथ देगा। पाकिस्तान के कराची स्थित गुलशन-ए-हदीद कॉलोनी के निवासी उस समय सकते में आ गए जब उन्होंने कंपाउंड में एक साथ 6 शेरों को टहलते हुए देखा। सिंध प्रांत के वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट ने इसे कानून का गंभीर उल्लंघन माना है। बताया जा रहा है कि इस कंपाउंड में रहने वाले एक व्यक्ति ने इन शेरों को पिजड़े से निकालकर बाहर घूमने के लिए छोड़ दिया था। सिंध वाइल्डलाइफ कंजर्वेटर जावेद महार ने बताया कि ये शेर कंपाउंड के भीतर अपने पिंजरों के बाहर खुलेआम घूम रहे थे। जिससे यहां के स्थानीय निवासी उन्हें देखकर घबरा गए थे। उन्होंने फोन कर हमें सूचना दी लेकिन जब हमारी टीम पहुंची तो उन्हें पहले से ही पिजड़ों में ले जाया जा चुका था। पाकिस्तानी नौसेना ने हाल में ही अपनी एक पनडुब्बी को चीनी नौसेना के युद्धपोतों के बीच कराची में तैनात किया था। हाल में ही ली गई सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि चीनी युद्धपोतों की रक्षा के लिए पाकिस्तान ने अपनी अगोस्टा-19 बी टाइप की डीजल इलेक्ट्रिक अटैक पनडुब्बी को तैनात किया था। फ्रांसीसी मूल की यह पनडुब्बी परमाणु मिसाइल बाबर-3 को लॉन्च करने में सक्षम है। पाकिस्तान और चीनी नौसेनाओं के इस जमावड़े से भारत की भी चिंताएं बढ़ सकती हैं। अमेरिका ने अपने यहां वीजा प्रतिबंधों में बड़ी राहत दी है, जिससे भारतीयों को खासा फायदा मिलने वाला है। कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए अमेरिका ने वीजा प्रतिबंधों को लागू कर दिया है। ट्रंप प्रशासन ने एच-1बी वीजा धारकों के लिए नियमों में ढील दी है, ताकि वे अमेरिका में प्रवेश कर सकें। दरअसल, ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि वह एच-1बी वीजा धारकों के लिए बनाए गए नियमों में कुछ ढील दे रहा है, ताकि वे संयुक्त राज्य अमेरिका में आ सकें। हालांकि, इसके लिए एक शर्त रखी गई है। प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि इन वीजा धारकों को उन्हीं नौकरियों को करने के लिए लौटना होगा, जिन्हें वे वीजा प्रतिबंधों से पहले कर रहे थे। रूसी वैक्सीन श्स्पूतनिक वी का पहला बैच दो सप्ताह के भीतर आ जाएगा। रूस के स्वास्थ्यमंत्री मिखाइल मुरास्खो का कहना है कि पहले चरण में वैक्सीन स्वास्थ्यकर्मियों और उसके बाद शिक्षकों को लगाई जाएगी। रूस की कंपनी सिस्टेमा ने उत्पादन शुरू कर दिया है। सरकार की योजना है कि अक्तूबर में वैक्सीन को पूरे रूस में बड़े पैमाने पर लॉन्च कर दिया जाएगा। रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार 1 जनवरी 2021 से वैक्सीन का पूर्ण रूप से वितरण शुरू करने की तैयारी है। कोरोना महामारी के दौरान चीन और अमेरिका के बीच जारी कूटनीतिक जंग ने जहां पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच दूरियां बढ़ा दी हैं, वहीं सऊदी के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने का काम किया है। दरअसल विवाद की शुरुआत इस्लामिक देशों में चीन की चाल से शुरू हुई। इस्लामिक देशों में प्रभाव बढ़ाने के लिए चीन ने पहले सऊदी अरब को साधने की कोशिश की। असफलता हाथ लगने पर उसके प्रतिद्वंद्वी ईरान से हाथ मिलाया। फिर मलेशिया और पाकिस्तान की सहायता से इस्लामिक देशों में सऊदी अरब का दबदबा खत्म करने की कोशिश की। भीषण विस्फोट से तबाह हुए बेरुत बंदरगाह में खतरनाक रसायन से भरे एक कंटेनर में रिसाव होने की जानकारी मिली है। इसके बाद रासायनिक विशेषज्ञ और दमकल कर्मी रसायनों से भरे कम से कम 20 कंटेनरों को अच्छी तरह से बंद करने की दिशा में काम कर रहे हैं। रसायनों की सफाई के काम में लगी फ्रांस की टीम के एक सदस्य ने यह जानकारी दी है। घटनास्थल पर मौजूद फ्रांसीसी रसायन विशेषज्ञ लेफ्टिनेंट एंथनी ने कहा कि पिछले हफ्ते बंदरगाह और लेबनान की राजधानी में हुए घातक धमाके के दौरान कुछ कंटेनरों में छेद हो गया था। अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए कैलिफोर्निया से सीनेटर और भारतवंशी कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी चुना है। उपराष्ट्रपति का टिकट पाने वाली वह पहली एशियाई-अमेरिकी हैं। इस फैसले के बाद हैरिस समर्थकों ने अभियान शुरू कर दिया है, जिसका नाम है- श्अमेरिका में खिला कमल। श्लोटस ब्लूम इन द यूएस नामक इस अभियान को समर्थकों ने घोषणा के तुरंत बाद राष्ट्रव्यापी रूप से लॉन्च कर दिया। बिडेन के इस फैसले की भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने काफी प्रशंसा की है।