1 मुख्यमंत्री कमल नाथ ने दीपावली पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री ने शुभकामना संदेश में कहा कि दीपावली प्रदेश की जनता के जीवन में खुशहाली लाए और सभी के सहयोग से मध्यप्रदेश, समृध्द प्रदेश बने, ऐसी कामना करता हूँ।मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय संस्कृति और संस्कार से जुड़ा दीपावली का पर्व संकल्प और निष्ठा का संदेश देता है। यह पर्व स्वच्छता का भी प्रतीक है। मुख्यमत्री ने प्रदेशवासियों का आव्हान किया कि हम सब परम्परा के अनुसार मिल-जुलकर दीपावली मनाएँ। अपने घर के साथ-साथ सभी के घरों में उजाला हो, ऐसा प्रयास करें। 2 न वर्दी न कार्ड फिर भी है इनका खौफ। बाजार बैठकी वसूल रहे ठेकेदार के गुर्गों से हर कोई घबरा रहा है। दरअसल कलेक्टर द्वारा दिए बेचने वालों से बाजार बैठकी समेत कोई टैक्स नहीं लिए जाने के आदेश निकाले गए थे। लेकिन ग्रामीण अंचलों से आए इन दुकानदारों को इस आदेश का कोई फायदा नहीं हो रहा है। यहां तक कि 30 की रसीद के 50 रुपए तक देने पड़ रहे हैं। यह माजरा है स्थानीय उत्कृष्ट विदय़ालय के सामने दो पैसे की कमाई के लिए बैठे छोटे दुकानों का। जहां खड़े ठेकेदार के लोग उससे दीए का नहीं लक्ष्मी गणेश की मूर्ति रखने का पैसा मांग रहे हैं। युवक इसलिए गिड़गिड रहा है कि उसकी अभी तक बिक्री नहीं हुई। एक महिला दुकानदार ने बताया कि उससे हर दिन 40 रुपए वसूल रहे हैं। जबकि निगम वालों ने उसे बाजार बैठकी देने से मना किया था। 3 राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर मक्का, कपास, दलहन एवं तिलहन फसलों के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि30 अक्टूबर तक निर्धारित की गई है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने जिले के किसानों से संबंधित फसल के लिए निर्धारित केंद्रों के अलावा एमपी किसान ऐप, ई-उपार्जन मोबाइल एप एवं पब्लिक डोमेन में ई-उपार्जन पोर्टल पर निर्धारित तिथि तक अपनी फसल का पंजीयन करवाने की अपील की हैं। 4 छिंदवाड़ा जनपद पंचायत अंतर्गत एक मामला ऐसा भी प्रकाश में आया है जिसमें जिला पंचायत में दोषियों के खिलाफ धारा 40 एवं 92 के आदेश दिए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर शिकायत कर्ता राकेश सूर्यवंशी ने अनिश्चितकालीन भूख हड़्ताल की धमकी दी थी। दरअसल ग्राम पंचायत मानेगावं में करीब साढ़े पांच लाख रुपए की राशि के हेर फेर में संलिप्तता की शिकायत की गई थी। मानेगांव के तत्कालीन सचिव सुनील कपाले, सरपंच कलीराम तागड़े, सहायक यंत्री प्रभाकर घोडे, उपयंत्री किरण एवं सहायक यंत्री सीएल मरावी के विरूद्ध गत दस मई 2019 को धारा 40 एवं 92 के तहत कार्रवाही किए जाने के आदेश के बाद किसी के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं होने का आरोप लगाते हुए राकेश सूर्यवशीं जिला मुख्यालय केसामने के मैदान में अनिश्चित कालीन हड़ताल करने के लिए तैयार हो गया था। जिसके बाद उसे सूचना दी गई कि उक्त लोगों के विरूद्ध न्यायालय में सुनवाई की जा रही है। सूचना के लिए निगम कार्यालय तक में जानकारी चस्पा की गई थी। 5 गांधीगंज में चल रहा है कैरीबैग का धड़ल्ले से इस्तेमाल। जीहां निगम प्रशासन के लगातार कार्यवाई के बाद भी गांधीगंज में व्यापारियों में इसका असर नहीं दिख रहा है। यहां अभी भी धड़ल्ले से कैरीबैग का प्रयोग जारी है। त्यौहारों केचलते निगम प्रशासन की ढिलाई का फायदा दुकानदार उठा रहे हैं।