व्यापार
07-Sep-2019

1 घरेलू ऑटोमोबिल इंडस्ट्री की हालत सुधरती नहीं दिख रही. अगस्त में भी बिक्री में 21 फीसदी की गिरावट आई है. सरकार ने फिर यह संकेत दिया है कि जीएसटी रेट में कटौती हो सकती है, लेकिन इस बात की संभावना बेहद कम दिख रही है कि 20 सितंबर को गोवा में होने वाली इस बार की जीएसटी काउंसिल में यह राहत मिलेगी. 2 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में कई सरकारी बैंकों का दूसरे सरकारी बैंकों में विलय करने का ऐलान किया था. जिस पर अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सवाल उठाए हैं. इसको लेकर ममता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है. 3 लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है. पेट्रोल 9 पैसे प्रति लीटर और डीजल 5 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है. पिछले तीन दिनों में पेट्रोल करीब 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल करीब 16 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है. 4 सरकार यदि लक्ष्य निर्धारित कर तकनीक के चुनाव के लिए स्वतंत्र करती है तो यह मुकाम को हासिल करने के लिए बेहतर रहेगा. यह कहना मारुति सुजुकी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिचि अयुकावा का. 5 भारत में व्यापारिक अवसर तलाशते हुए रूसी निवेशकों ने लद्दाख के सौर ऊर्जा कार्यक्रम में रुचि दिखाई है. लद्दाख को हाल में ही कश्मीर से अलग कर केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है और यहां सौर ऊर्जा क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं


खबरें और भी हैं