खेल
28-Nov-2019

1 अगले महीने की छह तारीख से शुरू हो रही भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के खेमे के लिए बुरी खबर है. टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोटिल होकर इस टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. धवन मुश्ताक अली टूर्नामेंट में महाराष्ट्र के खिलाफ हुए मैच में घायल हो गए. 2 भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बुधवार को क्रिकेट मैदान पर वापसी कर ली है. उन्होंने अपनी वापसी का ऐलान खास अंदाज में किया. उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी. हार्दिक पांड्या ने अक्टूबर में ब्रिटेन में पीठ की सर्जरी कराई थी. 3 वेस्टइंडीज ने लखनऊ में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को अफगानिस्तान को 187 रन पर ढेर कर दिया. अफगानिस्तान को सस्ते में समेटने का श्रेय भारी-भरकम कैरीबियाई स्पिनर रखीम कॉर्नवाल को जाता है 4 अपने दो प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के बावजूद न्यूजीलैंड शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में जीत की लय बनाए रखने के इरादे से मैदान में उतरेगा। मेजबान टीम के डैरिल मिचेल का टेस्ट डेब्यू करना तय दिख रहा है। 5 भारतीय विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच के दौरान उंगली में चोट लगी थी। उनकी इस उंगली की सफल सर्जरी हुई। साहा के फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले फिट होने का अनुमान है।


खबरें और भी हैं