राष्ट्रीय
19-May-2023

नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को पुरानी बिल्डिंग से 17 हजार स्क्वायर फीट बड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्धाटन 28 मई को करेंगे। सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बनी ये बिल्डिंग प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसका निर्माण जनवरी 2021 में शुरू हुआ था और इसे 28 महीने में बना लिया गया। नया संसद भवन पुरानी बिल्डिंग से 17 हजार स्क्वायर फीट बड़ा है। सुप्रीम कोर्ट को मिले 2 जज-अब 34 की फुल स्ट्रेंथ शुक्रवार को CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने 2 नए जजों को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ दिलाई। इनमें आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और एडवोकेट केवी विश्वनाथन शामिल थे। इसके साथ ही एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में 34 जजों का कोरम पूरा हो गया है। अगस्त 2030 में केवी विश्वनाथन ही चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बनेंगे। विश्वनाथन 24 मई 2031 तक यानी 9 महीने से ज्यादा देश की टॉप कोर्ट का नेतृत्व करेंगे। रिजिजू की जगह अर्जुन राम मेघवाल बनाए गए कानून मंत्री केंद्र ने गुरुवार को लॉ मिनिस्ट्री में बड़ी सर्जरी की। किरेन रिजिजू से यह मंत्रालय वापस ले लिया गया। रिजिजू की जगह अब अर्जुन राम मेघवाल लॉ मिनिस्टर होंगे। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि मेघवाल को स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है। कर्नाटक में कांग्रेस ने सरकार बनाने का दावा पेश किया सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने गुरुवार देर शाम राजभवन जाकर कर्नाटक में सरकार बनाने का दावा पेश किया। शपथग्रहण समारोह कल दोपहर 12.30 बजे बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में होगा। इससे पहले गुरुवार देर शाम को बेंगलुरु में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सिद्धारमैया को नेता चुना गया। सिद्दारमैया राज्य के CM बनेंगे वहीं डीके शिवकुमार उनके डिप्टी बनेंगे।


खबरें और भी हैं