आईपीएस अधिकारी शशीन्द्र चौहान ने मध्यप्रदेश का नाम देश में रोशन कर दिया है। शशीन्द्र चौहान ने सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी हैदराबाद में ऑल इंडिया आईपीएस ऑफिसर के लिए आयोजित एनपीए ट्रायथलॉन प्रतियोगिता 2022 में बाजी मार ली है। देशभर के आईपीएस के बीच ताकत और स्टैनिमा का शानदार प्रदर्शन कर शशीन्द्र तैराकी दौड़ और साइकिलिंग में अव्वल रहे। शशिंद्र चौहान ने व्यक्तिगत रूप से 3 दिसंबर को ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में 1.5 किमी तैराकी40 किमी साइकिलिंग और 10 किमी दौड़ के लक्ष्य को एक साथ बिना रुके पूरा किया है। इस दौरान मध्यप्रदेश के सम्मान में एनपीए का बैंड बजाया गया। यह प्रदेश के लिए गर्व की बात है । क्योकि ऐसे मौके राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओ में विरले होते है। नार्थ ईस्ट के पहाड़ी इलाको पंजाब हरियाणा और साउथ के फिटेस्ट अधिकारी किसी का नंबर ही नही लगने देते। शशीन्द्र चौहान को इस उपलब्धि पर सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने एप्रिसिएट किया है। शशीन्द्र चौहान वर्तमान में सागर पीटीएस एसपी के तौर पर पदस्थ है। वे जिले में भी एसपी रह चुके है।