1 केंद्र सरकार देश की दूसरी सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी बीपीसीएल सहित पांच कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचने जा रही है. निजीकरण की दिशा में यह बहुत बड़ा कदम बताया जा रहा है. सरकार को बीपीसीएल और आईओसी से ही करीब एक लाख करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है. 2 सरकार द्वारा कारपोरेट टैक्स में छूट सहित अन्य उपाय के कारण राजस्व कलेक्शन में कमी आई है जिसके चलते राजकोषीय घाटा बढ़ रहा है. इसलिए सरकार ने बीपीसीएल - एमसीआई - कॉनकॉर - टीएचडीसी इंडिया - एनईईपीसीओ में अपनी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है 3 माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्य नडेला फार्च्यून के बिजनेस पर्सन ऑफ द ईयर 2019 चुने गए हैं. इस सूची में दुनिया के 20 ऐसे सीईओ चुने गए जिन्होंने मुश्किल लक्ष्यों को साधा, असंभव मौकों को भुनाया और क्रिएटिव तरीके से समाधान तलाशे. इस सूची में दो अन्य भारतीयों के नाम भी हैं. 4 मार्केट रेगुलेटर सेबी ने लिस्टेड कंपनियों के लिए समय पर कर्ज नहीं चुका पाने की जानकारी देने संबंधी नियमों को और सख्त कर दिया है. सेबी ने पोर्टफोलियो प्रबंधकों और राइट इश्यू जारी करने के नियमों में भी संशोधन को मंजूरी दे दी है. 5 सरकार ने वित्तीय संकट से जूझ रही टेलीकॉम कंपनियों को राहत देते हुए उनके लिए स्पेक्ट्रम किस्त का भुगतान 2 साल तक टालने का फैसला किया है. इसके बाद यह रकम किस्तों में वसूली जाएगी.