राष्ट्रीय
14-Oct-2021

नवरात्र के चलते पूरे शहर में उत्सव का नजारा दिखाई देने लगा है ओर भक्त माँ की भक्ति की आराधना में लीन हैं...इसी क्रम में आज सब्जी मंडी करोंद में सत श्री महाकाल दुर्गा उत्सव समिति किन्नर समाज द्वारा माता रानी की महाआरती का आयोजन किया गया किन्नर समाज ने अपनी टोली के साथ जागरण किया गया।सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।बता दे की..गुरुवार को महानावमी के साथ आठ दिवसीय नवरात्र का समापन हो जाएगा।इस बार चतुर्थी पंचमी तिथि एकसाथ होने के करण नवरात्र आठ दिन थे..नवमी के साथ माता रानी की विदाई का सिलसिला शुरू हो जाएगा...


खबरें और भी हैं