मनोरंजन
02-Feb-2022

देश में कच्चा बादाम गाने की धूम सोशल मीडिया पर इन दिनों कच्चा बादाम गाना जमकर ट्रेंड हो रहा है। बंगाली भाषा में बने इस गाने की लिरिक्स भले ही लोगों की समझ से परे है लेकिन ये गाना पूरे देश के जहन में बस चुका है। इस गाने को किसी नामी सिंगर या कम्पोजर ने नहीं बल्कि सड़कों पर मूंगफली बेचने वाले एक आम इंसान ने बनाया है साइकिल पर झोला रखकर भुबन बादायकर सड़कों में सुरीले अंदाज में मूंगफली बेचते हैं। इसे क्रिएटिव अंदाज से बेचने के लिए भुबन ने कच्चा बादाम गाना तैयार किया था। सोशल मीडिया पर कच्चा बादाम वीडियो वायरल होने के बाद एक रैपर रोन-ई ने री कम्पोज किया था। इस रीकम्पोज हुए गाने को यूट्यूब पर 30 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 1.2 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं। ड्रामा फिल्म 'झुंड' की नई रिलीज डेट अमिताभ बच्चन स्टारर स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 'झुंड' की नई रिलीज डेट सामने आ गई है। इस बात की जानकारी अमिताभ ने खुद सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर कर फैंस को दी है। पोस्टर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, इस टोली से मुकाबला करने के लिए रहो तैयार। हमारी टीम आ रही है। 'झुंड' 4 मार्च 2022 को आपके आस-पास के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।" जल्द रिलीज hogi 'आदिपुरुष' साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' जल्द रिलीज होने वाली है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जिसके पोस्ट प्रोडक्शन पर इन दिनों काम चल रहा है। इस फिल्म में प्रभास के साथ कृति सेनन और सैफ अली खान दिखाई देंगे।


खबरें और भी हैं