अब HIV वैक्सीन का होगा ह्यूमन ट्रायल वायरस को रोकने वाली वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल जल्द अमेरिकी बायोटेक्नोलॉजी कंपनी मॉडर्ना को HIV की वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल की मंजूरी मिल गई है। कंपनी जल्द ही ट्रायल शुरू कर सकती है। 40 साल पुरानी ये बीमारी आज भी लाइलाज है। अब तक इस बीमारी के लिए 30 से ज्यादा वैक्सीन बनाने की कोशिश हो चुकी है, लेकिन एक भी सफल नहीं रही है। पाकिस्तानी आतंकियों ने तालिबान से मुलाकात की अफगानिस्तान में तालिबान और ISIS के खौफ के बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है। पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दहशतगर्दों ने कुछ दिन पहले कंधार जाकर तालिबान के नेताओं से मुलाकात की है। इस दौरान जैश-ए-मोहम्मद ने भारत में अपनी गतिविधियां चलाने के लिए तालिबान की मदद मांगी है। ये इनपुट भी मिले हैं कि पाकिस्तान से निकले दो आतंकी श्रीनगर में ग्रेनेड हमला करने की साजिश रच रहे हैं, इसलिए सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। काबुल ब्लास्ट के बाद अमरीकी सेना की एयर स्ट्राइक अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बम ब्लास्ट करने वाले आतंकी संगठन ISIS के खिलाफ अमरीका ने बड़ा एक्शन लिया है। अमरीका ने अफगानिस्तान स्थित ISIS के ठिकानों पर ड्रोन से हमले किए हैं। PM मोदी ने जलियांवाला बाग स्मारक के नए परिसर का किया उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार शाम 6 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से जलियांवाला बाग स्मारक के नए परिसर को राष्ट्र को समर्पित किया । PM मोदी ने इस स्मारक में बने म्यूजियम की गैलरी का भी उद्घाटन किया ।स्मारक के पास बेकार पड़े और पूरी तरह इस्तेमाल न किए जा रहे भवनों में 4 संग्रहालयों का निर्माण किया गया है। भतीजे अभिषेक को ED के समन पर भड़कीं ममता पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भतीजे अभिषेक बनर्जी के खिलाफ ED के समन पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा TMC के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि कोयले में भ्रष्टाचार के लिए तृणमूल पर उंगली उठाने का कोई फायदा नहीं है। यह केंद्र के अधीन है। पुलिस लाठीचार्ज से हरियाणा में किसान आगबबूला हरियाणा में भाजपा नेताओं को रोकने की कोशिश कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज किया गया है। करनाल में घरौंडा के पास बसताड़ा टोल प्लाजा पर पुलिस ने किसानों पर लाठियां भांजी। क्योंकि किसानों ने भाजपा नेताओं को रोकने की योजना बनाते हुए टोल की दो-दो क्रॉसिंग छोड़कर बाकी को बंद कर दिया था। संविधान, कानून तब तक ही, जब तक हिंदू बहुसंख्यक हैं - नितिन पटेल गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा भारत के संविधान, कानून और धर्मनिरपेक्षता की बातें तभी तक की जाएंगी, जब तक देश में हिंदू बहुसंख्यक हैं। अगर अगले 1,000-2000 साल में घटकर हिंदू अल्पसंख्यक हो जाएं तो देश की अदालतें, लोकसभा, संविधान, धर्मनिरपेक्षता कुछ नहीं रहेगा। तमिलनाडु विधानसभा में कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पास तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार को राज्य विधानसभा में केंद्र सरकार के तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के विरोध में प्रस्ताव पेश किया, जिसे ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। इसके साथ ही पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़, दिल्ली, केरल और पश्चिम बंगाल के बाद तमिलनाडु कृषि कानूनों का विरोध करने वाला 7वां राज्य बन गया है। भारतीय नौसेना को मिला विग्रह पोत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को चेन्नई में भारतीय तटरक्षक बल के पोत विग्रह के कमीशनिंग इवेंट में हिस्सा लिया। विग्रह आज सेवा में शामिल किया जाएगा। 98 मीटर का यह पोत आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम (विजाग) में स्थित होगा और इसका संचालन 11 अधिकारियों और 110 नाविकों की कंपनी द्वारा किया जाएगा। हिमाचल में सितंबर के पहले सप्ताह में पंचायत चुनाव संभव हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला चंबा और लाहौल स्पीति के तीन ब्लॉक की 64 पंचायतों में सितंबर के पहले सप्ताह में कभी भी पंचायत चुनाव हो सकते हैं। राज्य चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। भारत में एक दिन में 1 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन WHO की चीफ साइंटिस्ट डॉ सौम्या स्वामीनाथन ने भारत को एक दिन में 1 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाए जाने पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि भारत ने अपनी 50% युवा आबादी को कम से कम एक टीका लगा दिया है। अब तक 620 मिलियन डोज लगाई जा चुकी है।