क्षेत्रीय
आगर जिले के बड़ोद में हजरत इमाम हुसैन की याद में लंगर का आयोजन किया गया बड़ोद कर्बला के शहीदों की याद में स्थानी पीपलीपूरे में लंगर का आयोजन किया गया इस लंगर में हलीम( खिचड़ा ) वितरण किया गया एवं कर्बला के शहीदों की याद में नियाज दिलाई गई यहां आयोजन कल रविवार की रात्रि को 22--09--2019 को किया गया हजरत इमाम हुसैन की याद में लंगर बनाकर वितरण किया गया इस अवसर पर काफी संख्या में मुस्लिम समाज के बच्चे बूढ़े नौजवान ने इमाम हुसैन के लंगर (प्रसाद )ली इस अवसर पर मुस्लिम समाज जन मौजूद रहे