1 प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की विशेष पहल पर जिले के बुर्जुग तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत 27 नवंबर से 2 दिसंबर तक रामेश्वरम तीर्थ की यात्रा कर सकेंगे। इस संबंध में इस योजना के अंतर्गत 13 नवंबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। इस तीर्थ यात्रा के लिये 575 यात्रियों को भेजनेका लक्ष्य निर्धारित किया गया है। रामेश्वरम तीर्थ यात्रा के लिये 27 नवंबर को छिन्दवाड़ा रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेन रवाना होगी। 2 गोपाल पुरस्कार योजना के अंतर्गत जिले के पशुपालकों से गाय और भैस वंश के लिये अलग-अलग आगामी 3 नवंबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। इस योजना के अंतर्गत निर्धारित तिथि तक पशुपालक अपने आवेदन जमा कर सकते है। योजना के अंतर्गत विकासखंड, जिला और राज्य स्तर पर पुरस्कार दिये जायेंगे। 3 भारत सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा संचालित अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत नवीन एवं नवीनीकरण छात्रवृत्ति प्रकरणों के लिये अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2019 निर्धारित है। पात्र अल्पसंख्यक छात्र-छात्रायें निर्धारित तिथि तक अपने नवीन एवं नवीनीकरण छात्रवृत्ति आवेदन पत्र ऑनलाईन भर सकते हैं।