क्षेत्रीय
22-Aug-2020

प्रदेश में आबकारी विभाग द्वारा कई जिलों में सहायक जिला आबकारी अधिकारीयों को जिला आबकारी अधिकारी का प्रभार सौपा गया था l मामला मीडिया में आने के बाद विभाग की प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी ने लम्बे समय से पदस्थापना का इंतजार कर रहे सीधी भर्ती के अधिकारीयों को जिला आबकारी अधिकारी बना दिया है l इनमे निधि जैन को दतिया,कीर्ती दुबे को सीहोर, विभा विभा मरकाम को मंडला का जिला आबकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है l मंडला जिले में सहायक आबकारी अधिकारी इंद्रेश तिवारी लम्बे समय से जिला आबकारी अधिकारी का प्रभार संभाल रहे थे l विवादित छबि के चलते उनकी इस पद से विदाई हो गई है l इंद्रेश तिवारी को आबकारी आयुक्त राजीव चंद्र दुबे अनिमितताओं और मप्र सिविल सेवा नियम के तहत आरोप पत्र थमा चुके है lतिवारी को पूर्व में आबकारी आयुक्त द्वारा निलंबित भी किया जा चुका है। लेकिन इंद्रेश तिवारी अपने पद और पहुंच का दुरूपयोग कर हर बार बच निकलते है l


खबरें और भी हैं