1 सिरफिरे आशिक ने 2 बच्चों को चाकू से काटा और फिर फंदे पर झूल गया पंजाब के लुधियाना जिले में शनिवार को दिल दहला देने वाली वारदात अंजाम दी गई। जमालपुर एरिया में सिरफिरे आशिक ने महिला के 2 बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी और फिर खुद भी फंदे पर झूल गया।वारदात का खुलासा तब हुआ, जब एक पर हमला होने से दूसरा बच्चा चिल्लाया। 2 भाजपा में शामिल हो सकते है मिथुन पश्चिम बंगाल की चुनावी जंग में रविवार को पीएम मोदी की एंट्री हो रही है. कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में कल रविवार को पीएम की रैली है. वहीं फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. बंगाल के बीजेपी प्रभारी से जब मिथुन चक्रवर्ती के बारे में पूछा गया तो उन्होंने की उनकी बात हो गई है. 3 बंगाल में टीएमसी को एक और बड़ा झटका पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी को एक ही दिन में कई झटके लगे हैं। TMC के पूर्व राज्यसभा सांसद और ममता के करीबी दिनेश त्रिवेदी ने शनिवार को भाजपा का दामन थाम लिया। त्रिवेदी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में शामिल हुए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद थे। 4 भारत ICC टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चौथे टेस्ट में पारी और 25 रन से शिकस्त दे दी। चौथा टेस्ट शनिवार को तीसरे दिन ही समाप्त हो गया। इसी के साथ इंडिया ने 4 टेस्ट की सीरीज 3-1 से जीत ली। अब टीम इंडिया ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है। उसका खिताबी मुकाबला 18 जून को लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड से होगा। 5 चंद पैसों के लिए बेचते हैं अपनी आत्मा - योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ में रामायण विश्व महाकोश के प्रथम संस्करण का विमोचन एवं कार्यशाला का उद्घाटन किया। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के प्रेक्षागृह में इस अवसर पर उन्होंने रामायण तथा महाभारत की महत्ता पर भी प्रकाश डाला। 6 कोर्ट में स्थानीय भाषा का प्रयोग हो - रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जबलपुर में आयोजित राज्य न्यायिक अकादमी के डायरेक्टर्स रिट्रीट के उद्घाटन अवसर पर उच्च न्यायालयों और जिला न्यायालयों को अपने फैसले को स्थानीय भाषा में उपलब्ध कराने की सलाह दी है। कार्यक्रम में राष्ट्रपति ने कहा कि भाषाई सीमाओं के चलते वादी-प्रतिवादियों को न्यायिक निर्णय समझने में कठिनाई होती है। 7 बच गई इमरान सरकार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को नेशनल असेंबली में विश्वास मत हासिल कर लिया। विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सदन में प्रस्ताव पेश किया। 342 सदस्यों वाले सदन में सरकार के पक्ष में 178 वोट पड़े। 8 किसान आंदोलन का 101वां दिन किसान आंदोलन का आज 101वां दिन है। कृषि कानूनों के विरोध में धरने पर बैठे किसान शनिवार को हरियाणा में KMP-KGP एक्सप्रेस-वे 11 से 4 बजे तक जाम रखा। इस दौरान जरूरी सेवाओं के वाहनों को नहीं रोका गया। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर यह जाम लगाया गया था। एक्सप्रेसवे पर बैठे किसान ढोल-मंजीरा लिए गाते-बजाते रहे। 9 कैबिनेट ने दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन को मंजूरी दी दिल्ली की केजरीवाल सरकार की कैबिनेट ने शनिवार को दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद इसका ऐलान किया। उन्होंने बताया कि 2021-22 के एकैडमिक ईयर में दिल्ली के 20-25 स्कूलों में इसमें शामिल किया जाएगा। 10 भारत में पहली बार एक दिन में कोरोना वैक्सीन के 15 लाख डोज लगे भारत में पिछले 5 दिन में वैक्सीनेशन करवाने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। सभी पुराने रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए 5 मार्च को 14.94 लाख डोज दिए गए। इससे पहले 1 मार्च को 5.52 लाख डोज दिए गए थे, जो 4 मार्च को बढ़कर 13.88 लाख डोज हो गए थे।